• April 18, 2020

गरीबों बीच अनाज और खाद्य सामग्री वितरित

गरीबों बीच अनाज और  खाद्य सामग्री वितरित

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार)—- विधायक रामलाल मीणा व एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र चंडालिया अपने कुछ कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो व अधिकारियों के साथ देवपुरा,ग्यासपुर होते हुए सुदूर पहाड़ियों की गोद मे बसे पाल ग्राम पंचायत के विभिन्न गाँवों में पहुंचकर गरीब असहाय लोगो को खाद्य सामग्री और गेहूँ वितरित करायें!

जिला प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि बड़ीसादड़ी विधानसभा के अन्तिम छोर पर घने जंगल मे बसे गांव और ढाणीया जहा पहुँच पाना हर किसी व्यक्ति के लिये आसान नही है! जहा पहुँचते ही मोबाइल नेट्वर्क भी रेंज से बाहर हो जाते हैं ! प्रशासनिक अधिकारी जहा वर्ष मे एक आध बार बड़ी मुश्किल से पहुंच पाते हैं!

ऐसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र मे पहुंचकर विधायक रामलाल मीणा ने कोरोना की संकट की घड़ी मे उन परिवारों की सुध ली जिनके पास खाने को कुछ भी नही! विधायक मीणा के साथ पंचायत समिति प्रतापगढ़ विकास अधिकारी मणिलाल जी महिड़ा, एआईसीसी सदस्य सुरेन्द्र जी चंडालिया,जिला महासचिव दिग्विजय सिंह जी कुलथाना,रामसिंह जी ग्यासपुर पुर्व सरपंच ग्यासपुर सूरजमल जी मीणा,रामलाल जी मेगवाल नकोर, हुरजी भाई ,नाथूलाल जी मीणा,भगवत जी आंजना,ग्राम विकास अधिकारी,राधे श्याम धाकड़,रतन मीणा, सचिन जी वोरा, गणपत जी मीणा,कनिष्ठ सहायक बाबुलाल जी मीणा,बंशीलाल मीणा, सहित कई कर्मचारी पुलिस के कार्मिक,सह सचिव कांग्रेस अशोक जी कुमावत,हीरालाल जी, बालकृष्ण जी सहित कई कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे! विधायक मीणा मुख्यमंत्री महोदय के *कोई भूखा ना सोए अभियान* को प्रतापगढ़ के किसी भी कोने मे असफल नही होने देना चाहते है, कल विधायक जी ने राजस्थान पत्रिका के लाइव कार्यक्रम मे कहा था कि कोई भी कोना अछूता नही रहेगा लगभग हर जगह मे जा रहा हु,जहा मे नही पहुंच पाता वहा कार्यकर्ता पहुंच कर मदद कर रहे और भी कोई ऐसा दुर्गम क्षेत्र जहा कोई नही पहुंचेगा वहा भी मैं पहुंच कर लोगो को सहायता पहुंचाउंगा ! और आज इस वादे को साकार किया !

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply