अपने खाते में पैसे आए या नहीं खुद जानकारी लें

अपने खाते में पैसे आए या नहीं खुद जानकारी लें

केंद्र सरकार करोड़ों लोगों को गैस सिलिंडर, किसान योजना और जनधन खाताधारकों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर रही है। लॉकडाउन के बीच इस प्रक्रिया को और तेज कर दिया गया है।

गरीबों के खातों में 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक ट्रांसफर कि गए हैं।

खाते में पैसे ट्रांसफर हुए या नहीं खाताधारक अक्सर बैंकों के चक्कर लगाकर इसकी जानकारी जुटाते हैं।

इसके लिए इस साइट पर जाना होगा।

पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के जरिए आप आसानी से सब्सिडी राशि की जानकारी हासिल कर सकेंगे।

1. सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx पर क्लिक करें

2. वित्त मंत्रालय की PFMS वेबसाइट ओपन होगी। यहां पर आपको ‘Know Your Payments’ पर क्लिक करना है

3. इसके बाद आपको अपना ‘Bank’का नाम दर्ज करना होगा

4. Account Number दर्ज करें

5. Account Number कन्फर्म करने के लिए एकबार फिर दर्ज करना होगा

6. कैप्चा कोड दर्ज करें

7. इसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक कर देना है, इसके बाद आपके खाते में कितनी और कहां-कहां से पैसा आया है इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी

Related post

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली  IAS

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली IAS

  जांच में क्या मिला ? लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला की बेटी अंजली अाई…
सामाजिक पहल से ही लिंग आधारित हिंसा ख़त्म हो सकती है

सामाजिक पहल से ही लिंग आधारित हिंसा ख़त्म हो सकती है

कविता धमेजा(जयपुर)——महिलाओं के विरुद्ध हिंसा आज भी हमारे समाज में एक गंभीर समस्या बनी हुई है.…
खुले में शौच से मुक्त नहीं हुआ है गांव

खुले में शौच से मुक्त नहीं हुआ है गांव

उर्मिला नाई (लूणकरणसर)——— देश को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से पांच वर्ष पूर्व…

Leave a Reply