“आपकी सरकार-आपके द्वार” डिण्डोरी जिले में कहीं भी कृषि योग्य भूमि खाली नहीं रहने दी जायेगी

“आपकी सरकार-आपके द्वार”   डिण्डोरी जिले में कहीं भी कृषि योग्य भूमि खाली नहीं रहने दी जायेगी

भोपाल : —–आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि डिण्डोरी जिले में कहीं भी कृषि योग्य भूमि खाली नहीं रहने दी जायेगी। जिले की पड़त भूमि में कृषि कार्य किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाना चाहती है। राज्य में जय किसान फसल ऋण माफी योजना में किसानों के 2 लाख रुपये तक के ऋण माफ किये जा रहे हैं।

श्री मरकाम डिण्डोरी जिले के जनपद पंचायत बजाग के सुनपुरी में ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री मरकाम ने कार्यक्रम में जन समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को इसका निराकरण करने के निर्देश दिये।

मंत्री श्री मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सरकार वचन-पत्र में किये गये वायदों को निरंतर पूरा कर रही है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी गई है।

आगे चलकर इसे बढ़ाकर 1000 रुपये तक कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि डिण्डोरी जिले के देवस्थल करवेमट्टा जाने के लिये पक्की सड़क का निर्माण और श्रद्धालुओं को विश्राम के लिये 50 लाख रुपये लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जा रहा है।

मंत्री श्री मरकाम ने मदद योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को अनाज का वितरण किया और दिव्यांगों को उपकरण बाँटे। स्कूल जाने वाले छात्रों को नि:शुल्क सायकल वितरित की गई। मंत्री श्री मरकाम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर केन्दित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

Related post

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण जी का जन्म 04 जनवरी सन 1910 ई. में बिहार…
पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…

Leave a Reply