500 करोड़ रुप्या लेकर भागा अमेरिकी यूएम मोटर साइकिल कंपनी

500 करोड़ रुप्या लेकर भागा अमेरिकी यूएम मोटर साइकिल कंपनी

दिल्ली—–मेरिकी मोटर साइकिल कंपनी यूएम मोटर साइकिल देश भर में 80 डीलरों और 10 हजार से ज्यादा ग्राहकों को चूना लगाकर रातों रात गायब हो गई.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) कॉमर्स मंत्रालय, सड़क परिवहन मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में शिकायत करने जा रही है.

फाडा ने यूएम और लोहिया ऑटो को लीगल नोटिस भी भेजा है.

फाडा के डायरेक्टर निकुंज सांघी के अनुसार अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी यूएम मोटरसाइकिल्स ने 2015 में भारत की लोहिया ऑटो के साथ साझेदारी कर मोटर साइकिलों की बिक्री शुरू की.

कंपनी ने देशभर में अपने 80 डीलर बनाए जिसमें डीलरों ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया.

कंपनी ने अभी तक 10 हजार से ज्यादा मोटर साइकिलें बिकी हैं. अब इन ग्राहकों को ब्रेक पैड और फ्यूल फिल्टर जैसे सामान्य स्पेयर पार्टस भी नहीं मिल रहे हैं.

कुल मिलाकर कंपनी ग्राहकों और डीलरों को अभी तक 500 करोड़ का चूना लगा चुकी है.

यह एक तरीके का कॉरपोरेट फ्रॉड ही नजर आ रहा है. यूएम और लोहिया ऑटो, दोनों ही कंपनियां न तो ग्राहकों से और न ही डीलरों से कोई संपर्क कर रही है.

फाडा का कहना है कि उन्होंने यूएम को लीगल नोटिस भेज दिया है और जल्द ही इस मामले में प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर संबंधित मंत्रालयों से मिलकर भी कार्रवाई की मांग की जाएगी.

जनरल मोटर्स और मैन टक एंड बस ने भी भारत से अपना व्यापार समेटा था. लेकिन, उन्होंने डीलरों का निवेश भी लौटाया और ग्राहकों के लिए सर्विस और स्पेयर पार्टस की व्यवस्था की थी.

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply