- October 22, 2019
डेंगू के चपेट में पटना लपेटे में
पटना: बिहार में डेंगू कहर से अबतक 2323 मरीज़ पीडीत जिसमें सिर्फ़ राजधानी पटना में अबतक 1724 मरीज़ों में डेंगू पॉज़िटिव पाया गया है.
पटना के दो विधायक भी डेंगू के चपेट में
राज्य में अबतक 1100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, डेंगू से केवल आम जनता ही चपेट में नहीं आ रही हैं, बल्कि नेताओं को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ पहली जनवरी से सितम्बर तक इक्के-दुक्के मरीज़ ही डेंगू के देखे गए जबकि अबतक बिहार में डेंगू मरीज़ों की संख्या 2200 से ऊपर हो चुकी है.
पटना के पीएमसीएच में बीते 23 सितम्बर से अबतक डेंगू से 220 डेंगू के मरीज़ आ चुके हैं, वहीं अस्पताल में 39 डेंगू मरीज़ भर्ती हैं.