- September 25, 2019
भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास
भोपाल : ——मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 26 सितम्बर को सुबह 11 बजे एम.पी. नगर जोन एक, गायत्री मंदिर के पास भोपाल मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने बताया है कि भोपाल में अभी मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 27.87 किलोमीटर में 2 कॉरीडोर बनेंगे।
एक कॉरीडोर करोंद सर्कल से एम्स तक 14.94 किलोमीटर और दूसरा भदभदा चौराहा से रत्नागिरि चौराहा तक 12.88 किलोमीटर का होगा। इसकी कुल लागत 6941 करोड़ 40 लाख होगी।
प्रोजेक्ट में एलीवेटेड सेक्शन 26.08 किलोमीटर का होगा। इसमें कुल 28 स्टेशन बनेंगे। अंडर ग्राउण्ड सेक्शन 1.79 किलोमीटर का होगा, जिसमें 2 स्टेशन बनेंगे। पहला भाग दिसम्बर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य है।