- September 23, 2019
कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ।
प्रतापगढ़ –(मोहित भवसर)—- विधायक रामलाल जी मीणा की अध्यक्षता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य व प्रदेश कांग्रेस सचिव सुरेन्द्र चंडालिया में प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई।
बैठक में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक रामलाल मीणा को अपने-अपने क्षेत्र की गांव की समस्याओं को अवगत कराया लेकिन सबसे बड़ी बात कार्यक्रताओं ने विधायक महोदय का धन्यवाद दिया कि विधायक राम लाल जी मीणा आप स्वयं ही अपनी सूज भुज से प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की समस्यों को ही नही अपितु सम्पूर्ण उदयपुर संभाग की समस्यों को विधानसभा में उठाया है।
विधायक महोदय ने कहा प्रतापगढ़ के विकास कार्यों की सौगाते प्रतापगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने प्रतापगढ़ जिले ओर विधान सभा क्षेत्र को दी इस सभी कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों विधायक रामलाल मीणा का धन्यवाद एवम आभार प्रकट किया और विधायक महोदय जी सभी कार्यकर्ताओं की समस्याओं सुना ओर विधायक महोदय सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया आज प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित प्रतापगढ़ के संपूर्ण जिले उदयपुर संभाग में हमारे प्रतापगढ़ी की चर्चाएं हैं।
आज माननीय मुख्यमंत्री महोदय कि हमारे ऊपर इतनी कृपा है कि प्रतापगढ़ कन्या पीपलखूंट में महाविद्यालय,ओर प्रतापगढ़ जिले में मेडिकल कॉलेज,हॉस्पिटल में 300 बेड हो गये ऐसे के विकास कार्य प्रतापगढ़ में आज हो रहे जो पिछले 30 वर्षों में जो कार्य नही हुए वो कार्य अब हो रहे है।
विधानसभा मैने आवाज उठाई थी जनजातीय विभाग के आयुक्त अलग से होना चाहिए मुख्यमंत्री जी ने वो भी पुरा कर दिया माननीय मुख्यमंत्री जी से मैने बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पुलिया,सड़क आदि को सही करवाने की लिए अवगत करवाया वो भी जल्दी पूरे होंगे।
पंचायती राज चुनाव में कार्यकर्ताओं को मेहनत करने की बात कही विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में आई समसयाओं को दूर करने के लिए पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित की जाएगी और हर समस्या का निराकरण किया जाएगा यह जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता व विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने दी।
इस अवसर पर सभी कांग्रेस पदाधिकारीगण ,सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण ,सभी सरपंचगण ,पंचायत समिति सदस्यगण, जिलापरिषद सदस्य गण सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।