बरेली की पहली बिग मेमसाब ‘ट्विंकल’

बरेली की पहली बिग मेमसाब  ‘ट्विंकल’

92.7 बिग एफ़एम द्वारा आयोजित “बिग मेमसाब” का ग्रैंड फ़िनाले सम्पन्न

बरेली: —- बरेली की समस्त प्रतिभाशाली विवाहित महिलाओं के लिए आयोजित हुई 92.7 बिग एफ़एम की रोमांचक प्रतियोगिता “बिग मेमसाब– जियो अपना ख़्वाब” का ग्रैंड फ़िनाले गुरुवार शाम एग्जीक्यूटिव क्लब, बरेली के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। जहां बरेली की बेहद प्रतिभाशाली श्रीमती ट्विंकल को पहले “बिग मेमसाब बरेली” के टाइटल से नवाज़ा गया और उन्हें इनाम के तौर पर हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से एक हीरो डेस्टिनी 125 CC, राम कुमार अग्रवाल ज्वेलर्स, हिन्द टॉकीज की तरफ से एक डायमंड रिंग व अन्य कई ढ़ेर सारे इनाम प्रदान किए गए।

92.7 बिग एफएम के स्टेशन मैनेजर श्री अमित सिंह के अनुसार लगभग एक माह से चल रही इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बरेली की सभी विवाहित महिलाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना था जहां वे अपने हुनर को पूरी दुनिया के सामने रख सकें और अपने इस प्रयास में बिग एफएम पूरी तरह सफल रहा।

उन्होंने बताया कि इसके लिए 92.7 बिग एफ़एम की आरजे पंखुड़ी और उनकी टीम ने शहर के कोने-कोने में जाकर 500 से अधिक महिलाओं का सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग और कूकिंग की चार अलग-अलग कैटेगरीज के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराया। जिनमें से टॉप 20 महिलाओं का चयन विगत 9 जून को आयोजित ओपन ऑडिशन में किया गया था। जिनके बीच गुरूवार की शाम बिग मेमसाब के ताज के लिए मुक़ाबला हुआ और इस मुकाबले की विजेता रही श्रीमती ट्विंकल।

इस पूरे मुक़ाबले में निर्णायक मण्डल की भी सबसे अहम भूमिका रही, जिनमें कुकिंग कैटेगरी में कैफ़े ‘हो’ के शेफ राजीव, डांसिंग कैटेगरी में जानी मानी जज सुश्री तापोती बेनर्जी, सिंगिंग कैटेगरी में डॉ कविता अरोरा और एक्टिंग कैटेगरी में डॉ गरिमा सिंह शामिल रही। जिन्होने बहुत बारीकी से जाँचने परखने के बाद बरेली को अपनी पहली बिग मेमसाब का तौफा दिया।

इसके साथ ही इस पूरे भव्य आयोजन को सफल बनाने में जिन स्पोंसर्स का विशेष योगदान रहा उनमें बिग एफएम प्रेसेंटिंग स्पॉन्सर- स्टूडियो 11 क्रेजी लुक्स सैलून एंड स्पा डीडी पुरम, राइडिंगपार्टनर– हीरो मोटो कॉर्प, पॉवर्ड बाय पार्टनर– हेलो कैफे हो, को-पॉवर्ड पार्टनर- चक्र एडिबल वेजिटेबल ऑइल और एमके बंधनी हींग, हेल्थ पार्टनर- एसआरएमएस गुडलाइफ, स्टेडियम रोड बरेली, स्टाइलिंग पार्टनर- अशोका फोम सिविल लाइन्स, एसोसिएट स्पॉन्सरशिप पार्टनर- रामकुमार अग्रवाल जेवेलर्स, ज्वेलर्स मिल्डेन दी यूनिट ऑफ़ अम्बे शक्ति फूड्स और वात्सल्य प्लेवे लर्निंग एंड डे केयर, बेवरेज पार्टनर- सफीना ड्रिंकिंग वाटर, गिफ्ट पार्टनर- गोपाल भोग चक्की फ्रेश अट्टा, वेन्यू पार्टनर- एग्जीक्यूटिव क्लब, आउटडोर पार्टनर- एडटेक, न्यूज़ पार्टनर- सिटी न्यूज़ नाम शामिल हैं।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply