220 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के नियुक्ति आदेश

220 प्रशिक्षु नायब तहसीलदारों के नियुक्ति आदेश

जयपुर——- राजस्व मंडल अजमेर की ओर से प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित 220 अभ्र्यथियों को प्रशिक्षु नायब तहसीलदार के रूप में नियुक्ति दी गई है।

राजस्व मंडल निबंधक श्रीमती विनीता श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी) परीक्षा 2016 के परिणाम के आधार पर राजस्थान लोक सेवा आयोग की अनुशंसा से राजस्थान सरकार के अनुमोदन उपरांत सफल रहे अभ्र्यथियों को यह नियुक्ति दी गई है।

उन्होंने बताया कि इन 220 नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को आगामी 2 वर्ष की कालावधि के लिए परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी के रूप में उपस्थिति देनी होगी। सभी सफल अभ्र्यथियों को कार्यभार ग्रहण करने की दिनांक से परिवीक्षा प्रशिक्षु नियुक्त किया जा रहा है।

सभी प्रशिक्षु अभ्यर्थी उन्हें आवंटित प्रशिक्षण केंद्र पर 3 जुलाई 2019 से 23 जनवरी 2020 तक आयोजित प्रशिक्षण में विविध विविध विषयों पर आधारित प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। इनमें बैच ए के 110 अभ्र्यथी एपीआरटीएस टोंक व बैच बी के 110 अभ्र्यथी आरआरटीआई अजमेर में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

सभी अभ्यर्थीयों को 3 जुलाई की सुबह 11-30 बजे तक उन्हें आवंटित राजस्थान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उनकी उपस्थिति तिथि ही उनकी र्काय ग्रहण तिथि होगी किसी भी अभ्यर्थी के निश्चित तिथि के सात दिवस की अवधि में रिर्पोट नहीं करने पर उनका नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त माना जाएगा।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply