• June 9, 2019

लीची से 19 बच्चों की मौत

लीची से 19 बच्चों की मौत

बिहार: मुजफ्फरपुर में ‘लीची’ ने फिर बरपाया कहर, पांच दिनों में 19 बच्चों की हो चुकी है मौत
सिर्फ एसकेएससीएच में इस गर्मी के मौसम में 15 बच्चों की मौत हो चुकी है.

इंसेफलाइटिस बुखार से पीड़ित बच्चों को एईएस मान कर सिम्टम्स के आधार पर इलाज होता रहा है. साथ ही जिला प्रशासन बच्चों की बीमारी को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा आप जिले में जारी होने वाली रिपोर्ट से लगा सकता हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार अधपकी लीची को भी इसका कारण माना गया है. दरअसल लीची में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार का तत्व इस बुखार का कारण हो सकता है. हर साल कई बच्चे इंसेफलाइटिस की भेंच चढ़ जाते हैं.

भारतीय राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और सीडीसी ने 2013 और 2014 में इस पर शोध किया.

रिपोर्ट के अनुसार, “2013 के परीक्षणों में एक विशेष लक्षण पाया गया जो किसी टॉक्सिन की वजह से हो सकता है.” 2014 के परीक्षण के दौरान भी बुखार के पीछे किसी संक्रमण का प्रमाण नहीं मिला. इससे भी किसी टॉक्सिन के संपर्क में आने की संभावना को बल मिला.

बुखार फैलने का दौर प्रायः मुजफ्फरपुर में लीची के उत्पादन के मौसम में आता है.

*****8 जून को जारी आधिकारिक रिपोर्ट पर संबंधित अधिकारी 11 जून तक हस्ताक्षर करते हैं. हो सकता है ये मानवीय भूल हो लेकिन अगर एक अधिकारी को तारीख याद नहीं है ऐसे में कैसे वो मरते बच्चों को बचाने की मॉनिटरिंग करेंगे ये भी बड़ा सवाल है.*****

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply