टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार

टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार

गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद अमित शाह एक्शन मोड में आ गए हैं.

शाह ने गृहमंत्री का पद संभालने के बाद सबसे पहले, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय टॉप 10 आतंकियों की सूची तैयार कराने का काम कराया है.

आतंकवादियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पहल .

हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल बदर जैसे आतंकी संगठनों के प्रमुख आतंकियों को शामिल किया गया है.

ये आतंकवादी जम्मू-कश्‍मीर के अलग-अलग हिस्सों में आतंक फैला रहे हैं.

गृहमंत्री की टॉप 10 लिस्ट में शामिल आतंकवादियों की सूची न्यूज18 के पास भी है. चलिए आपको बताते हैं ये आतंकी कौन-कौन हैं.

1- वसीम अहमद उर्फ ओसामा

वसीम अहमद लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है और शोपियां डिस्ट्रिक्ट का कमांडर है.

2- रियाज अहमद नाईकू

यह हिजबुल मुजाहिदीन का चीफ कमांडर है.

3- मोहम्मद अशरफ खान

मोहम्द अशरफ हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी और अनंतनाग का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है.

4- मेहराजुद्दीन

यह भी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी है और बारामूला डिस्ट्रिक्ट का कमांडर है.

5- डॉ. सैफुल्ला

डॉ. सैफल्ला हिज्लुब मुजाहिद्दीन से जुड़ा है और इसका काम संगठन में नए लोगों को भर्ती करने का है.

6- अरशद-उल-हक

अरशद उल हक हिजबुल का आतंकवादी है और पुलवामा का डिस्ट्रिक्ट कमांडर है.

7- हाफिज उमर

ये जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी है और पाकिस्तान का रहने वाला है.

8- जाहिद शेख

जाहिद शेख भी जैश-ए-मोहम्मद का ही आतंकवादी है.

9- जावेद अहमद मट्टू

जावेद अहमद मट्टू आतंकवादी संगठन अल बदर से जुड़ा हुआ है.

10- एजाज अहमद मिलक

सुरक्षा एजेंसियों को अंदेशा है कि हिजलुब ने एजाज को कुपवाड़ा का कामांडर नियुक्त किया है.

घाटी में 286 आतंकी सक्रिय हैं, जिनमें से अधिकतर स्थानीय हैं.

आतंकियों के खिलाफ उठाए जाएंगे सख्त कदम

(न्यूज 18)

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply