- May 20, 2019
11 जिले की 2 नगर परिषदों एवं 13 नगरपालिकाओं के रिक्त पदों पर उपचुनाव
जयपुर——– राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, करौली, सिरोही एवं श्रीगंगानगर जिले की 2 नगर परिषदों के 3 वार्डो एवं 13 नगरपालिकाआें के 14 वार्डो के रिक्त पदों पर 10 जून 2019 को उप चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम घोषित किया है।
कार्यक्रम के अनुसार 27 मई को लोक सूचना जारी की जाएगी एवं 30 मई तक नामांकन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 31 मई को तथा 3 जून को अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि होगी।
चुनाव चिन्हों का आवंटन 4 जून को तथा मतदान यदि आवश्यक हुआ तो 10 जून को प्रातः 7 बजे से सांय 5 तक होगे। मतगणना 12 जून को प्रातः 8 बजे से होगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही उक्त निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी होगी।
—