- May 6, 2019
सीधी संसदीय क्षेत्र : डेम्हा में हुआ पहले से अधिक पुनर्मतदान
सीधी (विजय सिंह)—- सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत् विधानसभा सीधी के मतदान केन्द्र 195-डेम्हा में आज सम्पन्न पुनर्मतदान में 683 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जो 29 अप्रैल को सम्पन्न मतदान से 5 मत अधिक रहा। पुनर्मतदान में पुरुष से अधिक महिला मतदाताओं ने बाजी मारी। मतदान में महिलाओं का प्रतिशत 86.93 तो 84.59 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। अंतिम प्राप्त जानकारी अनुसार पुनर्मतदान में 357 पुरुष, 326 महिला, इस प्रकार कुल 683 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान केन्द्र 195-डेम्हा में 422 पुरुष, 375 महिला, कुल 797 मतदाता दर्ज हैं।
निर्धारित समय पर मोकपोल उपरांत मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी। सुबह से ही मतदान केन्द्र में लंबी कतारें लग गयी थी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्र में समुचित व्यवस्था की गयी थी। सभी मतदाताओं ने सहज ढंग से अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उल्लेखनीय हैं कि प्रारूप 17- क एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की संविक्षा के उपरान्त रिटर्निंग आफिसर एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 58 की उप धारा (2) के अन्तर्गत दिनांक 29.04.2019 को विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 195 डेम्हा में कराये गये मतदान को निरस्त करते हुये पुनर्मतदान कराये जाने का आदेश प्रसारित किया गया है।