सीधी के मतदान केन्द्र डेम्हा पर 6 मई को पुनर्मतदान

सीधी के मतदान केन्द्र डेम्हा पर 6 मई को पुनर्मतदान

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही. एल कान्ता राव ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग ने सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्र डेम्हा में 6 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये हैं। प्रदेश में दूसरे चरण में होने वाले मतदान के साथ ही सीधी संसदीय क्षेत्र के डेम्हा मतदान केन्द्र पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पुनर्मतदान होगा। इसमें दूसरे चरण में होने वाले मतदान की समस्त प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

सीधी संसदीय क्षेत्र के समस्त अभ्यर्थियों अथवा उनके अभिकर्ताओं को पुनर्मतदान के दिनांक, समय एवं स्थान के संबंध में लिखित रूप से सूचित किया गया है। मतदान क्षेत्र में ढोल पीट कर मतदाताओं को पुनर्मतदान की जानकारी दी गई है। मतदान दल को मतदान सामग्री सहित मतदान केन्द्र की ओर रवाना कर दिया गया है।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply