• April 28, 2019

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में निभाएं अहम भूमिका : डा.अरविंद

न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में निभाएं अहम भूमिका : डा.अरविंद

बहादुरगढ़—-रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा ने रविवार को विधायक नरेश कौशिक के साथ बहादुरगढ़ हलके के दर्जन भर से अधिक गांव में चुनावी जनसभा की। चुनावी जनसभाओं में पहुंचने पर ग्रामीणों की ओर से प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा व ‌विधायक कौशिक का पूरे जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया। कई गांवों में प्रत्याशी स्वयं ट्रैक्टर चलाकर सभा स्‍थल तक पहुंचे।

भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा व विधायक नरेश कौशिक रविवार की सुबह गांव सराय औरंगाबाद, टांडाहेड़ी, मांडौठी, मेहंदीपुर डाबौदा, डाबौदा कलां, नूना माजरा, लोवा खुर्द, सौलधा, नया गांव जाटायन, नया गांव सैनियान व बालौर सहित अनेक गांवों का दौरा किया। गांवों में चुनावी जनसभा में भाजपा प्रत्याशी व विधायक कौशिक का मान-सम्मान की प्रतीक पगड़ी बांधकर अभिनंदन करते हुए ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में भरपूर सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।

*राष्ट्रहित के लिए भाजपा सरकार बनानी है फिर से : डा.शर्मा*

भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्र हित के मुद्दों को प्राथमिकता देती है जबकि विपक्षी दलों का मूल उद्देश्य निजी हित व परिवारवाद तक ही सीमित हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र प्रेम की भावना से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ रहे हैं और इस विकास की डगर में एक बार फिर पूरा देश उन्हें समर्थन देने के लिए उत्साहित है।

भाजपा सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक को लाभांवित करने की सोच के साथ योजनाओं को मूर्त रूप देती है। मौजूदा लोकसभा चुनाव परिवारवाद, वंशवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रहित सोच की सार्थकता को सिद्ध करने का है।

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से देश में कमल खिलाते हुए मोदी सरकार बनानी है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आह्वान किया कि न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में, भाजपा सरकार की योजनाओं को विस्तार देने में सभी को अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।

*अपेक्षाओं पर खरी उतरी है भाजपा सरकार : कौशिक*

ग्रामीण जनसभाओं में विधायक नरेश कौशिक ने भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा को विश्वास दिलाया कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र में कमल खिलाने में बहादुरगढ़ हलके की उल्लेखनीय भागीदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि पांच साल पहले देश की जनता ने जो विश्वास भाजपा पर जताया था उस विश्वास व भरोसे का सम्मान करते हुए भाजपा सरकार ने जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का काम किया है।

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन पांच सालों में दुनिया के मंचों पर फिर से भारत का प्रभुत्व कायम हुआ है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके की जनता ने विगत लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा को जीत दिलाई थी ठीक उससे बढ़कर इस लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी।

गांव नूना माजरा में रामअवतार जून अपने समर्थकों सहित इनेलो छोड़कर भाजपा ज्वाइन की। गांव में आयोजित जनसभा में रामअवतार जून ने भाजपा की जनहितैषी नीतियों का सराहना की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा को विश्वास दिलाया कि वे पूरी निष्ठा से पार्टी का प्रचार प्रसार करते हुए उन्हें विजयी बनाएंगे।

जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा प्रत्याशी डा.अरविंद शर्मा ने विधायक नरेश कौशिक व पार्टी पदा‌धिकारियों के साथ गांव मांडौठी के खेतों में पहुंचकर विगत दिनों आगजनी से नष्ट हुई फसल का भी जायजा लिया। उन्होंने किसानों को दुख की इस घड़ी में ढांढस भी बंधाई।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल, जिला परिषद चेयरमैन परमजीत सौलधा, युद्धवीर भारद्वाज, कैप्टन राम सिंह दलाल, बलवान खत्री, महेश कुमार, दिनेश शेखावत, कृष्‍ण चंद्र व विशाल बराही सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply