भाजपा विधायक टेकाम ने रात में बांटे हैंडपंप : कांग्रेस ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

भाजपा विधायक टेकाम  ने रात में बांटे हैंडपंप :  कांग्रेस ने की आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

सीधी—-(विजय सिंह)—— कांग्रेस ने धौहनी के भाजपा विधायक कुंवर सिंह टेकाम के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई है| उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कल देर रात मझौली के ग्राम धनौली में भाजपा प्रत्याशी रीति पाठक के समर्थन में की गई चुनावी सभा में मतदाताओं को लुभाने एवं प्रभावित करने के आशय से भरे मंच में 5हैंड पंप देने की घोषणा की है|

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू एवं प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल, जिला निर्वाचन अधिकारी शिकायत सेल सीधी तथा भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक चंद्राकर भारती के समक्ष भी की है| शिकायत पत्र के साथ मतदाताओं को प्रभावित करने वाले वीडियो की सी.डी. भी सौंपी है|

जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू ने कहा है कि कुंवर सिंह टेकाम तीन बार से लगातार धौहनी के विधायक हैं| इस दौरान उन्हें गरीबों की कभी याद नहीं आई| लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की पतली हालत देखकर लोगों को ठगने के लिए फर्जी घोषणाएं कर मतदाताओं को प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं |

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के सांसद विधायक अपने कार्यकाल में जनहित का ऐसा कोई कार्य तो किया नहीं जिसके आधार पर यह जनता से वोट माग सके | अब चुनावी वैतरणी पार करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर चुनाव को प्रभावित करने नापाक प्रयास कर रहे हैं|

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply