• April 24, 2019

मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

मानव श्रृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

प्रतापगढ़ —–लोकसभा चुनाव के तहत सभी मतदाताओं की मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए बुधवार को खेल अकादमी में मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया गया।

खेल अकादमी में आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने कहा कि मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप गतिविधियों के तहत किये गये नवाचारांे एवं जागरूकता कार्यक्रमांे को राज्य निर्वाचन विभाग एवं निर्वाचन आयोग ने भी सराहा है। उन्हांेने छात्रा-छात्राआंे को संबोधित करते हुए कहा कि जो वोटर नहीं है उन्हें मतदान के प्रति प्रेरित करें और 29 अप्रैल को आयोजित होने वाले मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर लाएं।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि मतदाताआंे को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों में किये गये नवाचारांे की प्रशंसा की। उन्हांेने कहा कि सभी वोट की कीमत को पहचानंे और मतदान करें। उन्हांेने कहा कि वे वोट की ताकत को समझे और सोच समझकर वोट ताकत का प्रयोग करें।

मानव श्रृंखला को संबोधित करते हुए एडीजे लक्ष्मीकांत वैष्णव ने कहा कि भारत के संविधान की प्रस्तावना में हम भारत के लोग लिखकर संविधान शुरू हुआ है। आज आयोजित इस मानव श्रृंखला से संविधान की प्रस्तावना उल्लेखित हो रही है। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक मतदाता को जागरूक होकर चुनाव लोकतंत्रा के इस महापर्व में भागीदारी निभाएं। उन्हांेने कहा कि मजबूत लोकतंत्रा के लिए सभी आवश्यक रूप से मतदान करें।

इस अवसर पर प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा क्षेत्रा की मानव श्रृंखला बनाकर तथा वोट की मानव श्रृंखला बनाकर मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी डाॅ. वीसी गर्ग, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, जनजाति परियोजना अधिकारी एसडी मीणा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी सहित जनजाति विभाग की छात्रा-छात्रा उपस्थित रहे। मंच का संचालन जगदीश सालवी ने किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply