• April 24, 2019

एफएसटी, सर्विलेंस टीमें रख रही हैं राजनीतिक दलों पर पैनी नजर : डा. राहुल नरवाल

एफएसटी, सर्विलेंस टीमें रख रही हैं राजनीतिक दलों पर पैनी नजर : डा. राहुल नरवाल

बेरी (झज्जर)—- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के दिशा-निर्देशानुसार 67-बेरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए फ्लाइंग स्कवेड टीम, सहायक खर्च पर्यवेक्षक टीम, एकाऊंटिंग टीम, विडियो व्यूविंग व विडियो सर्विलेंस टीम, स्टेटिक सर्विलेंस की तीन टीम तथा लिकर मोनिटरिंग सैल का गठन किया गया है। गठित टीम आदर्श चुनाव आचार संहिता की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करते हुए राजनीतिक दलों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है।

फ्लाइंग स्कवेड टीम कर रही है पूरी मोनिटरिंग

बेरी निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम डा. राहुल नरवाल ने इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बेरी क्षेत्र में छ:फ्लाइंग स्कवेड टीम का गठन किया गया है। यह टीम चार-चार घण्टे की शिफ्ट में आदर्श आचार संहिता की पालना को सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि सभी टीमों का 12 मई को मतदान संपन्न होने तक का शेड्यूल भी बनाया गया है।

उन्होंने फ्लाइंग स्कवेड टीम की जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी सतबीर सिंह, जिला बागवानी अधिकारी रविंद्र सिंह अहलावत, राजकीय नेहरू कॉलेज के एसिस्टेंट प्रोफेसर सुनील कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीरेंद्र मलिक, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव दूहन तथा राजकीय आईटीआई गुढ़ा के प्रधानाचार्य जीतपाल सिंह की अध्यक्षता में गठित फ्लाइंग स्कवेड पुलिस पार्टी के साथ निरंतर निर्धारित क्षेत्रों में चैकिंग व मोनिटरिंग कर रही हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि खर्च की मोनिटरिंग के लिए भूपेंद्र सिंह सहायक प्रबंधक, जयप्रकाश, वीरेंद्र, एकाउंटिंग टीम में नरेश कुमार, सतीश कादियान, अमित कुमार, विडियो व्यूइंग टीम में सहायक प्रोफेसर रवि प्रकाश, कृष्ण कुमार व विजय पाल, विडियो सर्विलेंस टीम में एसडीओ राहुल, पवन व एक वीडियोग्राफर, स्टेटिकल सर्विलेंस टीम में बीईईओ वीरेंद्र नारा, राजकीय नेहरू कॉलेज से असिस्टेंट प्रोफेसर अमित भारद्वाज, अरविंद कुमार तथा लिकर मोनिटरिंग सैल मेंं निरीक्षक आबकारी रमनजीत द्वारा पारखी नजर रखी जा रही है।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply