• March 31, 2019

27 वर्षीय महिला की भूख से मौत

27 वर्षीय महिला की  भूख से मौत

नई दिल्ली———— केरल के कोल्लम में एक 27 वर्षीय महिला की कथित तौर पर भूख से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, उसकी सास और उसके पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दोनों ने उसे खाना देना बंद कर दिया था.

करुनागापल्ली की रहने वाली तुषारा को उसके ससुराल वालों ने लंबे समय तक उचित खाना नहीं दिया. उसे कई दिनों तक सिर्फ भीगे चावल और चीनी का पानी दिया जाता था. महिला की कोल्लम के अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस ने पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 21 मार्च की आधीरात को जब महिला की मौत हुई तब उसका वजन सिर्फ 20 किलो था

तुषारा के पति चंदुलाल और सास गीता लाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने महिला की मौत के बाद मामले की जांच शुरू की.

एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “वह हड्डियों के ढांचे जैसी लग रही थी, उसके शरीर में मांस नजर ही नहीं आ रहा था. उसका वजन सिर्फ 20 किलो था. उसकी हालत देखते हुए मामले की डिटेल्ड जांच का फैसला किया गया. उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा था.”

तुषारा की मां विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसे पांच साल से परिशान कर रहे थे और करीब एक साल से उसे मायके वालों से मिलने नहीं दिया गया था. उन्होंने कहा, “मेरी बेटी ने बहुत सहा. हमने पुलिस में शिकायत नहीं की क्योंकि हमें डर था कि वे लोग उसे मार देंगे.”

चंदूलाल के एक पड़ोसी ने आरोप लगाया कि तुषारा को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. दोनों की शादी 2013 में हुई थी. शादी के वक्त तुषारा के परिवार ने सोने के गहने और कुछ रुपये दिए थे. परिवार ने दो लाख रुपये बाद में देने का वादा किया था.

तुषारा के दो बच्चे हैं- एक डेढ़ साल का और एक तीन साल का. पुलिस ने बताया कि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं.

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply