- March 13, 2019
पुलिस अधीक्षक द्वारा SST एवं FST टीम की बैठक
सीधी( विजयसिंह) पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने स्थैतिक निगरानी टीम ( SST)एवं उड़नदस्ता टीम (FST) के सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली|ज़िले में चारों विधानसभाओं में तैनात 12 SST नाकों में किस प्रकार से चेकिंग की जानी है,उसके बारे में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किये गये ।
पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने चुनाव आयोग द्वारा स्थैतिक निगरानी टीम के लिए जारी नियमों उप नियमों की जानकारी दी|उन्होंने लोकसभा चुनाव निष्पक्षता से सम्पन्न करने हेतु अपनी जवाबदारी एवं भूमिका का कुशल निर्वहन करने हेतु समझाइश दी गई। सभी मजिस्ट्रेट को बताया गया कि जब भी किसी भी नाके पर कोई संदिग्ध रुपये या वस्तुएँ जो चुनाव को प्रभावित करने के लिए ले जाई जा रही हों, सूचना दी जाती है तब तत्काल संबंधित टीम के साथ मजिस्ट्रेट गण मौक़े पर पहुँच कर आवश्यक कार्रवाई कर जिला स्तर पर गठित कमेटी के समक्ष निराकरण हेतु पेश करें ।
स्थैतिक निगरानी टीम एवं उड़नदस्ता टीम की बैठक में समस्त मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे|