- February 28, 2019
‘आपदा प्रतिरोध सक्षम राजस्थान‘‘
‘‘आपदा प्रतिरोध सक्षम राजस्थान‘‘
विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन गुरूवार को
जयपुर——- आपदा प्रबन्धन एवं सहायता मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को स्थानीय एस एम एस कन्वेंशन सेंटर में ‘‘आपदा प्रतिरोध सक्षम राजस्थान‘‘ विषय पर राष्ट्रीय आपदा सम्मेलन का आयोजन होगा।
राष्ट्रीय आपदा सम्मेलन में दो सत्र होंगे जिसमें आपदा प्रबंधन, चिकित्सा, एनपीसीएल रावत भाटा, आईबीएम डिपार्टमेंट ऑफ एक्सप्लॉसिव, मेट्रोलोजिकल सेन्टर के विषय विशेषज्ञ प्रमुख वक्ता होंगे। साथ ही सिक्योर मीटर्स लि., आरजे गैस प्रोडेक्शन फील्ड्स, कैयर्न ऑयल एण्ड गैस, अल्ट्रा सिमेन्ट लि., राजवेस्ट पॉवर लि., जैएसडब्ल्यू एनर्जी ग्रुप, डेकिन एयर-कंडिशनिंग इण्डिया प्रा. लि. जैसे देश के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
सम्मेलन में मुख्य सचिव, श्री डी बी गुप्ता, आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा के शासन सचिव श्री आशुतोष ए टी पेडणेकर, लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन, दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमाण्डिंग इन चीफ, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के महानिदेशक श्री एस एन प्रधान, सीआईआई के चैयरमेन श्री अनिल साबू, केयन्र्स (आयल एण्ड गैस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री सुधीर माथुर, जेक्सन ग्रुप के चैयरमेन श्री समीर गुप्ता सहित देश के विभिन्न राज्यों के उद्योगों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
सम्मेलन के दौरान राज्य के आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित कृषि, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगरीय विकास, स्वायत्त शासन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पशुपालन, राजस्व, वन आदि विभागोें के प्रमुख शासन सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित होंगे।