• February 22, 2019

श्रमिक कार्ड बनाकर योजनाओं का लाभ लें —

श्रमिक कार्ड बनाकर  योजनाओं का लाभ लें —

प्रतापगढ़ ———-जिले की अरनोद पंचायत समिति के रायपुर जंगल ग्राम पंचायत में आयोजित जिला कलक्टर श्यामसिंह राजपुरोहित की रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की कई समस्याओं का हाथो-हाथ समाधान हुआ वहीं सड़क मरम्मत, नया आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने एवं कुएं गहरे कराने जैसे प्रार्थना पत्रों पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश उपस्थित जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया और विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्हांेने कहा कि श्रम कार्ड जारी होने के बाद बच्चांे को पढ़ाई, छात्रावृति मिलती है वहीं उनके शादि ब्याह में आर्थिक मदद की अतिरिक्त दुर्घटना में मृत्यु पर एक साथ आर्थिक मदद मिलती है।

रात्रि चौपाल में शांति/अर्जुन ने पशुवाड़ा एवं पुराने पुल को गहराने कराने, रमेश मीणा ने तालाब गहरा कराने, धोड़ाधारी तक सम्पर्क सड़क बनाने, रायपुर जंगल से सिंघाड़ाखेड़ा, मेन रोड़ से भण्डारियामाता तक सड़क बनाने के प्रार्थना पर जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये।

पंचायत में नया आंगनवाड़ी केन्द्र व मांबाड़ी केन्द्र खोलने, हरिराम व ईश्वर मीणा ने नया कुंआ निर्माण, बालमुकन्द के निचे कुंए को गहरा कराने एवं बंधवाने, वालूराम कमजी के पशुवाड़ा बनाने, बगदीराम के शौचालय निर्माण का भुगतान करने, हीरालाल के प्रधानमंत्राी आवास की बकाया किश्त दिलाने आदि प्रार्थना पत्रांे पर तत्काल कार्यवाही हुई और अधिकारियों को मौके पर ही समस्या समाधार कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिये गये।

जिला कलक्टर ने घटिया कलां विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल एवं सीसी सड़क निर्माण के आवेदन पत्रा पर विकास अधिकारी को मनरेगा में कार्य स्वीकृत कराने को कहा। रात्रि चैपाल में प्रारंभ में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी जनजाति भैरूलाल मीणा ने जनजाति विभाग की स्कूटी वितरण, छात्रावास संचालन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर अधिकारियों ने काउण्टर लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर स्थानीय सरपंच सन्ता मीणा, उपखण्ड अधिकारी बिन्दुबाला सहित जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी तथा ग्रामीणजन मौजूद रहे।

Related post

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

अनारक्षित पदों को प्रतिभावान अभ्यर्थियों से भरा जाये – उच्च न्यायालय

जबलपुर ( विजय सिंह )- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने अपने एक अहम आदेश में कहा…
चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा।

उमाशंकर सिंह ——- चचा नेहरू द्वारा किए गए कार्यो पर चर्चा। 1. सन 1950-51 में नेपाल…
मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…

Leave a Reply