• February 18, 2019

हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प—- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प—- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

रायपुर——- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है कि पुरखों के सपनों के अनुरूप हमें छत्त्ीसगढ़ को विकसित और समृद्धशाली राज्य बनाना है। इसके लिए हमने गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी समाजों का सहयोग और समर्थन जरूरी हैं। श्री बघेल आज संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में कुर्मी समाज द्वारा आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता श्री खूबचंद बघेल और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री चंदूलाल चंद्राकर के राज्य निर्माण के लिए योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि उनका सपना था कि छत्तीसगढ़ एक समृद्धशाली राज्य बने।

हमारी सरकार उनके सपने को साकार करने के लिए समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिये कार्य कर रही है। सरकार ने नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी के संवर्धन के लिए सुराजी गांव योजना शुरू की है, इससे गांवों के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी की लागत कम करना और किसानों की आमदनी बढ़ाने के मद्देनजर प्रत्येक गांव में गोठान का निर्माण करने जा रहे हैं।

जहां जानवरों के लिये पानी और चारे की व्यवस्था रहेगी। इससे किसानों को मवेशियों से फसल बचाने के लिए बाड़ लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। यहां कम्पोस्ट खाद और गोबर गैस बनाने के लिए भी व्यवस्था होगी।

श्री बघेल ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है। समाज में जागरूकता से ही शराबबंदी सफल हो सकती है। समाज में जागरूकता आने से ही सामाजिक बुराईयां समाप्त किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य को आगे बढ़ाना है तो प्रत्येक समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक होना होगा। सरकार जन घोषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करने के लिये वचनबद्ध है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडे, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, महासमुंद विधायक श्री चंद्राकर, राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री रामाधर कश्यप, पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चंद्राकर, श्री सियाराम कौशिक एवं कुर्मी समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply