समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभ —- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभ —- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ:——- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से गांधी जी के आदर्शों व मूल्यों को लेकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता, स्वावलम्बन व स्वदेशी जैसे विचारों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां अपने सरकार आवास पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार एवं सड़क सुरक्षा परिवहन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 150वीं जयन्ती वर्ष में सड़क सुरक्षा जागरूकता मोटर रैली के फ्लैग आॅफ कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार आमजन को बेहतर सड़क उपलब्ध कराने का काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जब यातायात बढ़ गया है, तो यातायात के प्रति जागरूक होकर ही हम सुरक्षित यात्रा का आनन्द ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क पर लोगों का आवागमन बढ़ने व अन्य विभिन्न कारणों से प्रदेश में सड़क दुर्घटना की समस्या बढ़ी है। इस समस्या पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है। इस कार्य के लिए समाज के सभी वर्गों का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह एक अन्तर्राष्ट्रीय मोटर कार रैली है, जो भारत, बांग्लादेश और म्यांमार तीनांे देशों में सड़क, सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि रोड सेफ्टी आज की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करके ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

ज्ञातव्य है कि यह रैली 04 फरवरी, 2019 को दिल्ली में राजघाट से प्रारम्भ होकर आगामी 24 फरवरी, 2019 को यंागून (म्यांमार) पहुंचकर समाप्त होगी।

यह रैली महात्मा गांधी के जीवन से ऐतिहासिक रूप से जुड़े विभिन्न स्थानों जैसे-अहमदाबाद, पोरबन्दर, भरूच, पुणे, वर्धा तथा जबलपुर होते हुए 09 दिनों में 3632 कि0मी0 की यात्रा तय करते हुए लखनऊ पहुंची है। इसके बाद यहां से प्रारम्भ होकर चौरीचौरा (गोरखपुर), पटना, धनबाद, कोलकाता होते हुए यह रैली दिनांक 17 फरवरी, 2019 को ढाका (बांग्लादेश) पहुंचेगी। इसके उपरान्त रैली पूर्वाेत्तर राज्यों से होते हुए लगभग 7250 कि0मी0 की यात्रा पूरी कर दिनांक 24 फरवरी, 2019 को यांगून (म्यांमार) में समाप्त होगी।

इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन, नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता (नन्दी), सूचना राज्य मंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी, प्रमुख सचिव परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला तथा कलिंग मोटर स्पोटर््स क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related post

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन : इस्पात उद्योग की संभावनाओं और अवसरों पर चर्चा

PIB Delhi———– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  मुंबई में इंडिया स्टील 2025 सम्‍मेलन को वीडियो माध्यम…
पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली  परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण :प्रधानमंत्री

पहलगाम : आत्मा की शांति मौन :: मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से लागत वाली परियोजनाओं…

प्रधानमंत्री कार्यालय : PIB Delhi——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने  राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर…
बिहार समाज कल्याण  मंत्री   माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं  सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री माननीय महोदय मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी

बिहार समाज कल्याण मंत्री श्री मदन सहनी ने दिव्यांगों की समस्याएं सुनी और निदान का आश्वासन.…

Leave a Reply