• February 8, 2019

–100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा

–100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा

प्रतापगढ़——– जिला कलेक्ट्रेट सभागार प्रतापगढ़ में राज्य स्तर से जिला प्रभारी अधिकारी सीताराम बंजारा, अतिरिक्त निदेशक (आईडब्ल्युएमपी) आयुक्तालय जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग एवं अरूण सुराना अधीक्षण अभियंता (ईजीएस) जयपुर द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक गुरुवार को आयोजित की गई।

प्रभारी सचिव ने बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), प्रधानमंत्राी आवास योजना (ग्रामीण), ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा की गई।

सर्व प्रथम महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना की समीक्षा की गई जिसमें योजनान्तर्गत चारागाह विकास कार्य, सामुदायिक जलाशय विकास, श्मशान/कब्रिस्तान विकास एवं खेल मैदान विकास के कार्य स्वीकृत करने के निर्देश प्रदान किये।

मजदुरों को समय पर शत प्रतिशत मजदुरी का भुगतान करने, प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम एक चारागाह विकास का कार्य स्वीकृत करने, योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यो को प्रारम्भ करने एवं प्रगतिरत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने,समस्त लम्बित भुगतान का शीघ्र भुगतान करने, श्रमिक नियोजन को बढ़ाने हेतु मेट, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सहायकों के साथ बैठक आयोजित कर ग्राम पंचायतवार प्रगति समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया।

स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत निर्मित शौचालयों के बकाया भुगतान 15 फरवरी 2019 तक करने हेतु समस्त विकास अधिकारियों को निर्देश दिये। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण कराने हेतु निर्देश दिये। प्रधानमंत्राी आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में स्वीकृत समस्त आवासों को 31 जनवरी तक पूर्ण कराने, वर्ष 2018-19 में स्वीकृत समस्त आवासों की किश्तें संबंधित लाभाथियों के खाते में हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये।

प्रधानमंत्री आवास योजना में जिले की न्यून प्रगति को उन्हांेने गंभीरता से लिया एवं योजना की प्रगति में अपेक्षित सुधार करने के निर्देश दिये। सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना में अप्रारम्भ कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करने एवं प्रारम्भ कार्य को पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये। पंचायतीराज विभाग की योजनाओं में शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने एवं प्रगति में सुधार करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

सभी विकास अधिकारी पंचायत समिति स्तर पर ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक आयोजित कर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की ग्राम पंचायतवार समीक्षा करें।

प्रतिदिन सभी योजनाओं की प्रगति आॅनलाईन रिपोर्ट देखकर समीक्षा करें। बैठक के दौरान सभी विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभागीय योजनाओं में कम प्रगति होने पर संबंधित विकास अधिकारी के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

बैठक में जिला परिषद सीईओ डाॅ. वी.सी. गर्ग, उप वनसंरक्षक संग्राम सिंह कतियार, एम.आई खांन अधीक्षण अभियंता वाटरशेड़, सुखाराम माचरा, अधिशाषी अभियंता (ईजीएस), जलसंसाधन, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं जिला परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रभारी अधिकरी ने ली शुक्रवार को बैठक धरियावद पंचायत समिति में

प्रभारी अधिकारी ने शुक्रवार को धरियावद पंचायत समिति में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय योजनाआंे की समीक्षा की। प्रभारी अधिकारी ने गुरुवार को प्रतापगढ़ पंचायत समिति की मेरियाखेड़ी में एनीकट का निरीक्षण किया एवं शुक्रवार को धरियावद पंचायत समिति व लोहागढ़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply