- January 30, 2019
1,111 करोड़ की 3485 मिलियन यूनिट का विक्रय
एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी द्वारा प्रदेश में बिजली की माँग के अनुरूप बिजली उपलब्ध कराने के बाद बेहतर प्रबंधन से वर्ष 2017-18 में पावर एक्सचेंज के माध्यम से 3.19 रूपये प्रति यूनिट की दर से 1111 करोड़ की 3485 मिलियन यूनिट का विक्रय किया गया।
विभाग के कुशल प्रयासों से माह दिसम्बर 2018 में रबी सीजन में उच्चतम बिजली माँग की आपूर्ति की गई। इस उल्लेखनीय कार्य के लिये ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने पूरे स्टॉफ को बधाई दी है।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं एम.पी. पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री संजय कुमार शुक्ल ने इस उपलब्धि के लिये पावर मैनेजमेंट विभाग के मुख्य महाप्रबंधक श्री संजय कुमार नेमा और उप महाप्रबंधक श्री जे.एस. पशरीचा को शील्ड प्रदान कर पुरष्कृत किया। पावर मैनेजमेंट विभाग के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री पी.के. जैन को प्रशस्ति-पत्र दिया गया।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के पावर मैनेजमेंट विभाग द्वारा सराहनीय विद्युत प्रबंधन करते हुऐ 1111 करोड़ रूपये से अधिक की बिजली पावर एक्सचेंज के माध्यम से बेची गई।
इस रबी सीजन में बेंकिंग के माध्यम से 2300 मेगावाट से अधिक बिजली प्राप्त की गई तथा 5 जनवरी 2019 को इस वित्तीय वर्ष की अधिकतम बिजली माँग 14089 मेगावाट पहुँची, जिसकी सफलता पूर्वक सप्लाई की गई।
प्रदेश में 21 नवम्बर 2018 को अभीतक की सर्वाधिक बिजली आपूर्ति 2658.69 यूनिट की गई।