वृहद परियोजनाओं के विस्थापन और पुर्नवास कार्यों की समीक्षा

वृहद परियोजनाओं के  विस्थापन और पुर्नवास कार्यों  की समीक्षा

नर्मदा घाटी विकास मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने मंत्रालय में नर्मदा घाटी विकास विभाग परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि नर्मदा घाटी विकास के लिये निर्मित और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं का जल परियोजना कमाण्ड क्षेत्र के हर खेत तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिये निर्मित सिंचाई क्षमता और वास्तविक सिंचाई क्षमता के बीच का अंतर पाटने के लिये प्राथमिकता से प्रयास किये जाये।

मंत्री श्री बघेल ने रानी अवंती बाई लोधी सागर, बरगी डायवर्जन, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, हालोन, लोअरगोई, नर्मदा मालवा गम्भीर, खरगोन उद्वहन, मान तथा जोबट परियोजनाओं के साथ ही वृहद परियोजनाओं से जुडे विस्थापन और पुर्नवास कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की।

श्री बघेल ने डही (धार) अंचल के सिंचाई से वंचित क्षेत्र तक सिंचाई जल पहुंचाने के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। श्री बघेल ने कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय सीमा में पूरा करने के लिये पूरी सक्रियता से काम करें।

प्रमुख सचिव एवं प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल ने नर्मदा घाटी में निर्मित और निर्माणाधीन सिंचाई परियोजनाओं से सिंचाई और निर्माणाधीन कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री अग्रवाल ने मैदानी इंजिनियरों को निर्माण कार्यों में गति लाने के लिये अग्रिम कार्य-योजना बनाकर समस्याओं का पूर्व आंकलन करने के लिये मार्गदर्शन दिया।

इस अवसर पर नर्मदा घाटी विकास विभाग के प्रमुख सचिव/नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी और मैदानी इंजिनियर उपस्थित थे।

Related post

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अभी बाकी है ‘हर घर शौचालय’ का लक्ष्य

अजमेरी ख़ानम (गया) — इस  वर्ष सितंबर माह में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…

Leave a Reply