• January 12, 2019

राष्ट्रीय लोक अदालत———-राजीनामा निस्तारण

राष्ट्रीय लोक अदालत———-राजीनामा निस्तारण

प्रतापगढ़——— विवादों का निपटारा समझाईश वार्ता के माध्यम से किये जाने हेतु राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले प्रतापगढ़ जिलेे में स्थित न्यायालयों में लम्बे समय से लम्बित चले आ रहे कईं मामलों में समझाईश एवं सुलह कराते हुए निस्तारण किया गया। साथ ही बैंकों के ऋण वसूली के प्रि-लिटीगेशन प्रकरणों का भी जरिये राजीनामा निस्तारण किया गया।

प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दिनांक 12 जनवरी 2019 को ए.डी.आर सेन्टर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विवादों का राजीनामा से निपटाने हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

जिसमें बैंच प्रथम में अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश एवं सदस्य अधिवक्ता अजय पिछोलिया, बैंच द्वितीय में अध्यक्ष श्रीमती आशा कुमारी न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, एवं सदस्य अधिवक्ता देवेन्द्र अहिवासी, बैंच तृतीय में अध्यक्ष महेन्द्र कुमार मेहता न्यायाधीश मोटरयान दूर्घटना दावा अधिकरण, एवं सदस्य अधिवक्ता गोपाल टांक, बैंच चतुर्थ में अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, सदस्य अधिवक्ता अजीत कुमार मोदी, बैंच पंचम में अध्यक्ष हेमराज मीणा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सदस्य अधिवक्ता रविन्द्र कुमार सर्राफ, बैंच षष्ठम मंे अध्यक्ष श्रीमती कुमकुमसिंह अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद एवं सदस्य विजय लक्ष्मी आर्य तथा बैंच सप्तम में अध्यक्ष कृष्ण कुमार अहारी एवं सदस्य अधिवक्ता अरूण पण्ड्या की सक्रिय सहभागिता में सम्पन्न हुआ।

प्राधिकरण के सचिव अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश लक्ष्मीकांत वैष्णव ने जानकारी दी कि समस्त न्यायालयों में लम्बित चल रहे मामलों को जल्द निपटारे एवं न्याय सभी के लिये के ध्येय को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अनेक प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

निरक्षर को सिखाये हस्ताक्षर:- दौराने लोक अदालत माननीय जिला एवं सेशन न्यायाधीशन ने विद्युत विभाग के लंबित एक प्रकरण में प्रार्थी सिकन्दर जो कि निरक्षर था, और अपने हस्ताक्षर भी नहीं कर सकता था। जिसे अपने समक्ष बैठाकर हस्ताक्षर करना सिखाया और राजीनामे पर दस्तखत करवाये। विद्युत विभाग से पी0ओ0 राजेश कुमार जोशी भी उपस्थित रहे।

दाम्पत्य जीवन की हुई पुनस्र्थापना:- आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक न्यायालय में लंबित कईं प्रकरणों में पति-पत्नी के विवादों को आपसी समझाईश के के माध्यम से बैंच अध्यक्षा श्रीमती आशा कुमारी, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय एवं सदस्य अधिवक्ता देवेन्द्र अहिवासी ने निस्तारण का भरसक प्रयास किया। जिसके परिणामस्वरूप छः प्रकरणों में दम्पति ने अपने लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए, राजीनामे पर अपने हस्ताक्षर करते हुए, राजीखुशी, साथ-साथ जीवन यापन हेतु ए0डी0आर0 सेन्टर से प्रस्थान किया। साथ ही दम्पतियांे ने बैंच एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

आयोजन के अंत में प्राधिकरण के सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने राष्ट्रीय लोक अदालत में पधारे बैंक अधिकारीगण, न्यायिक कर्मचारिगण, अधिवक्तागण एवं प्राधिकरण स्टाॅफ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्राधिकरण स्टाॅफ एवं उपस्थित न्यायिक कर्मचारिगण ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,
प्रतापगढ़ (राज.)

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply