गेमन इण्डिया प्रोजेक्ट— की प्रस्तुति दें —-आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

गेमन इण्डिया प्रोजेक्ट— की प्रस्तुति दें —-आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने गेमन इण्डिया प्रोजेक्ट की रिपोर्ट देने और नगर पंचायत स्तर पर आवासीय योजना बनाने को कहा है। उन्होंने मास्टर प्लान के तहत बनने वाली सड़कों को टी.डी.आर. (विकास हस्तांतरण अधिकार) नीति के तहत बनाने के निर्देश दिये हैं।

श्री सिंह ने कहा कि आम लोगों का घर का सपना पूरा करने का अहम दायित्व मण्डल पर है। इसलिये निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें, इसमें कोई कोताही न करें। श्री सिंह आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल एवं राजधानी परियोजना प्रशासन के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

मंत्री श्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि गेमन प्रोजेक्ट में हो रहे विलंब के संबंध में उन्हें पूरी वस्तु-स्थिति से अवगत करवायें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में पूरा प्रेजेंटेशन देखेंगे। श्री सिंह ने शहरों के साथ ही कस्बाई क्षेत्रों में भी आवासीय योजनाएँ बनाने को कहा, ताकि मण्डल की आय बढ़ सके। आवास मंत्री ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड प्रधानमंत्री आवास योजना के क्षेत्र में भी आगे बढ़े। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करें, जिस पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर मण्डल को इससे जोड़ने का प्रयास करेंगे। श्री सिंह ने मण्डल से अधोसंरचना के क्षेत्र में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

श्री सिंह ने राजधानी परियोजना प्रशासन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में जिन क्षेत्रों में सड़क निर्माण किया जाता है, उसे गति देने के लिये विकास हस्तांतरण अधिकार नीति बनाकर कार्य करें, ताकि यह काम जल्द पूरा हो सके और शहरों की आवागमन व्यवस्था सुलभ हो सके।

आवास मंत्री ने शहरी क्षेत्रों में सड़क निर्माण में निर्मित एजेंसियों के बीच समन्वय बनाने को भी कहा।

बैठक में हाउसिंग बोर्ड की पुरानी कॉलोनियों को पुनर्निर्मित करने की जानकारी दी गई।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव श्री प्रमोद अग्रवाल हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री रवीन्द्र सिंह और राजधानी परियोजना प्रशासन के श्री जवाहर सिंह बैठक में उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply