• December 25, 2018

अंत्योदय सरल परियोजना सरकारी सेवाओं के एक सशक्त प्लेटफार्म : कौशिक

अंत्योदय सरल परियोजना सरकारी सेवाओं के एक सशक्त प्लेटफार्म : कौशिक

425 सेवाओं एवं योजनाओं के केंद्र की शुरूआत
*****************************************
बहादुरगढ़——विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि एक ही छत के नीचे सरकारी सेवाएं प्रदान करने वाला हरियाणा देश का आज पहला राज्य बन गया है। अंत्योदय सरल परियोजना आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सुशासन दिवस पर दिया जाने वाला एक अमूल्य तोहफा है।

विधायक कौशिक मंगलवार को शहर के लघु सचिवालय परिसर में अंत्योदय सरल परियोजना के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि आज से पूरे प्रदेश में अंत्योदय सरल परियोजना का आगाज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा किया गया है जिसके तहत 425 सेवाएं एवं योजनाएं आमजन को एक छत के नीचे मिलेंगी। लघु सचिवालय स्थित केंद्र का विधायक नेर संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया

विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि यह शुभ दिन है कि आज महान स्वतंत्रता सेनानी पं.मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री टल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शुभारंभ किया है।

उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ लघु सचिवालय के इस केंद्र से अब अंत्योदय सरल हैल्प लाईन, पब्लिक फीड बैक, सेवाओं को पारदर्शिता पूर्वक प्रदान करने हेतू पब्लिक पोर्टल अधिकारियों के लिए अंत्योदय सरल मोबाईल एप, अटल सेवा केंद्रों के माध्यम से 425 योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पारदर्शी व्यवस्था तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के अपने वायदे पर दृढ़ता से आगे बढ़ते हुए जन हितैषी फैसले लिए जा रहे हैं। ऑनलाईन व्यवस्था से लोगों को एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों की सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हरियाणा में शुरू हुए अंत्योदय सरल परियोजना से सरकारीं सेवाएं प्रदत्त करने की नए युग की शुरूआत हुई है।

हरियाणा कैशलैस, पेपर लैस व फेसलैस सेवाएं निष्पादन प्रणाली की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय सरल साधारण, समेकित व यूजर फ्रैंडली ऑनलाईन प्लेट फार्म है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभागों की सेवाओं व योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। विधायक कौशिक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चार साल के कार्यकाल के दौरान बिना भेदभाव के समान विकास की विचारधारा के साथ काम किए हैं जिसका लाभ प्रदेश की जनता को बखूबी हो रहा है।

इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, बहादुरगढ़ निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, कृष्ण चंद्र, दिनेश शेखावत, उमेश सहगल, मनोनित पार्षद पालेराम शर्मा, अनिल यादव, कैप्टन बलवान खत्री, प्रदीप सिन्हा, मुकेश शर्मा, अरूण राणा, जयवीर यादव सहित कानूनगो पूनम चंद व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Related post

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…
जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव  : राष्ट्रीय मानवाधिकार

जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदियों का होना,बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव : राष्ट्रीय…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी एनएचआरसी ने देश भर की जेलों में बंद कैदियों की दिक्कतों का…

Leave a Reply