• November 20, 2018

200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त

200 विधानसभा क्षेत्रों  के लिए सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त

जयपुर——— भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2018 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सामान्य पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने गंगानगर जिले में संतोष कुमार, अल्का श्रीवास्तव, बी लावण्या वेणी, ए. कुलभूषण टोपो एवं चंदर प्रकाश वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

हनुमानगढ़ जिले में पी वसंथा कुमार, बिनय कुमार रॉय, एन ए गुण्डे, नागेंद्र प्रसाद मिश्रा, बीकानेर जिले में पाटिल यलागोंडा सिवानागोंडा, एम मुथुकुमार, के पेटचिआम्मल, सुख लाल भारती, सचिन राना एवं मधुकर आग्नेय, चूरु जिले में सर्व श्री हॉनमिली टेरोंपी, सेल्वी कविथा रामू, संतोष कुमार यादव, जिनेविवा किंड, एवं सी जे पटेल, झुंझुनूं जिले में डॉ. पूर्णिमा चौहान, अरुण बी. उन्हाले, इंद्रा मालू, गुरप्रीत सिंह खेरा, चंद्र कुमार जमातिया एवं डॉ. रेणु एस फुलिया, सीकर जिले में दिग्विजय सिंह, मोनोरंजन दत्ता, सौरभ बाबू़, ब्रज मोहन कुमार, प्रकाश चंद्र जांगरे, आई आर संगमा एवं कबीर किसान को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

जयपुर जिले में डॉ. संजय सिन्हा, धीरेन कुमार पटनायक, स्वरुप कुमार पॉल, हिमांशुज्योति चौधरी, साजिदा इस्लाम राशिद, कंवलप्रीत बरार, मुक्ता आर्य, चोखा राम गर्ग, विजय कुमार जांजुआ, सत्यप्रकाश टी एल, माधवी खोडे चवारे, पंकज कुमार एवं डी एस रमेश को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी प्रकार अलवर जिले में राजनारायण कौशिक, आनंद सिंह, पी. वेणुगोपाल, जी सी मांगले, रेणु तिवारी, पी वेलरासु, हुसैन लाल, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती, टी पी राजेश एवं अनिल कुमार खरे, भरतपुर जिले में वेदपति मिश्रा, प्रवीण कुमार थिंड, शैनामोल ए, डी मुरलीधर रेड्डी, एम जे ठक्कर एवं डॉ अजय कुमार सिंगला, धौलपुर जिले में सी पी नेमा, रविकांत जैन एवं एन बी एस राजपूत, करौली जिले में सुरेश चंद्र दलाई, ओम प्रकाश आर्य, पी एस रेड्डी एवं राधेश्याम मिश्रा, दौसा जिले में बी रामा राव, देवोला देवी दास, अशोक सांगवान, एस. चोकालिंगम एवं गणेश कुमार को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

सवाईमाधोपुर जिले में शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, बीरेंद्र भूषण, पंकज राग एवं श्रीनिवास शर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह टोंक जिले में अश्कृत तिवारी, शुनचोंगम जातक चीरु एवं वैभव श्रीवास्तव, अजमेर जिले में जय सिंह, सुधीर कुमार, उमेश कुमार, सुमंत एन भांगे, जे एम पथानिया, कमल जॉन लाकरा एवं लथा कुमारी, नागौर जिले में हंस राज चौहान, राज कुमार, प्रेमानिधि सेठ, मोहिन्दर पाल, महेसन कासीराजन, अमृथ एस पी, राजेश कुमार पाठक, ए बी इब्राहिम एवं बॉबी वायखोम, पाली जिले में श्याम सिंह कुमरे, डॉ एम आर रवि, एस एम लोखंडे, अंबिका प्रधान, एवं ए आर राहुल नाध, जोधपुर जिले में सर्वश्री बीजू प्रभाकर, अमित चौधरी, एस शिवरासु, एस शिवासनमुगाराजा, मंजूर अली, अरुण कुमार सिन्हा, एस ए पटेल, एवं अनिल कुमार रॉय, जैसलमेर जिले में अमित कुमार घोष एवं के. श्रीनिवासुलु, बाड़मेर जिले में मदन डेका, ओम प्रकाश बाकोरिया, एम रामचंद्रुदु, देव दत्त शर्मा, दिलीप कुमार टोपू, पुनीत गोयल एवं अमित सैनी, जालोर जिले में सर्वश्री शैला एन मारक, डॉ राघव लैंगर, डॉ चंद्रिमा बरुआ, एवं बी.पी. चौहान को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
सिरोही जिले में कविता सिंह एवं कापा खोली, उदयपुर जिले में संजय जून, फैजल आफताब, बेणुधर बेहेरा, राजीव शर्मा, निधि श्रीवास्तव एवं शिरीष चंद्र वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह प्रतापगढ जिले में शशिधर मंडल एवं डॉ मंजूला एन डूंगरपुर जिले में विक्रम कुमार, वीना एन माधवन, दिलीप एम शिंदे एवं विमला आर, बांसवाड़ा जिले में नरेंद्र सिंह परमार, मोहम्मद शफाकत कमल, अजय कुमार शुक्ला एवं बरुन्दाबन बेहेरा, चित्तौडगढ़ जिले में अखिलेश तिवारी, रॉबिन्सन मोचाहरी, अकरम पाशा एवं कमलेश्वर प्रसाद सिंह, राजसमन्द जिले में एस एन गायकवाड, सुखदेव दास, मनीष गर्ग एवं बी मुरुगेश, भीलवाड़ा जिले में टी वीराब्रमैह, राम यज्ञ मिश्रा, ए वी कलारिया, डॉ मनीष कुमार, मोलोय बोरा, डॉ नरेश कुमार लथ एवं विमल, बूंदी जिले में नरेंद्र शंकर पाण्डे एवं डॉ विजय नामदेवराव जैड को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

कोटा जिले में सुरेंद्र विक्रम, संजय गुप्ता, दीपेंद्र सिंह कुशवाहा, देवेंद्र कुमार सिंह कुशवाहा को सामान्य पर्यवेक्षक निुयक्त किया गया है। इसी तरह बांरा जिले में बालाजी दिगम्बर मंजुले, मनोज कुमार, एवं चंद्रशेखर और झालावाड़ जिले में गोपाल शर्मा, एमिल लाकरा, बी एल बंजारे एवं अरविन्द कुमार को सामान्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

Related post

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…
अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी  पाम बॉन्डी  अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

अमेरिका : 59 वर्षीय बॉन्डी पाम बॉन्डी अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित

रायटर – अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह फ्लोरिडा के पूर्व अटॉर्नी…

Leave a Reply