• November 14, 2018

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा— भारत निर्वाचन आयोग

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा— भारत निर्वाचन आयोग

भोपाल—- भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी. रावत़, आयुक्त द्वय श्री सुनील अरोरा तथा श्री अशोक लवासा ने इंदौर में इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में विधानसभा निर्वाचन-2018 की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तथा पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश दिये।

आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त डॉ संदीप सक्सेना, श्री सुदीप जैन तथा श्री चन्द्रभूषण कुमार, डायरेक्टर जनरल श्री दिलीप शर्मा तथा श्री धीरेन्द्र ओझा, प्रिंसिपल सेकेट्री श्री अनुज जयपुरिया और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कांताराव भी बैठक में उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली एवं मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं,ईव्हीएम तथा व्ही.व्ही.पेट, स्वीप अभियान तथा विभिन्न प्रशिक्षण, निर्वाचन व्यय निगरानी, आदर्श आचरण संहिता का क्रियान्वयन तथा पालन, कानून-व्यवस्था तथा सुरक्षा प्रबंधों की जिलेवार समीक्षा की।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री रावत, आयुक्त द्वय श्री अरोरा और श्री लवासा ने बैठक के पश्चात इंदौर जिले में बनाये जा रहे आदर्श मतदान केन्द्र के मॉडल का अवलोकन भी किया।

एक दिन में होंगे 10 लाख हस्ताक्षर

इंदौर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये एक दिन में 10 लाख हस्ताक्षर कराने के अभियान का शुभारंभ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ओ.पी.रावत , आयुक्त द्वय श्री अरोरा तथा श्री अशोक लवासा ने भी हस्ताक्षर कर किया।

बैठक में स्वीप गतिविधियों के मोबाइल एप और कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी आयोग के द्वारा किया गया।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply