• November 5, 2018

अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचार संहिता की पालना करें-जिला कलक्टर

अधिकारी व कर्मचारी आदर्श आचार संहिता की पालना करें-जिला कलक्टर

प्रतापगढ़——— जिला कलक्टर भंवरलाल मेहरा ने सोमवार को मिनी सचिवालय में बिजली, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, नगर परिषद, सड़क, पेयजल, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियो की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियो से विधानसभा आम चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर प्रर्याप्त बिजली आपुर्ति एवं ढ़िले तारो को ठिक करने के निर्देश बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता को दिए गए।

बैठक में चिकित्सा विभाग द्वारा मौसमी बिमारियो की रोकथाम के किये जा रहे प्रयासो की जानकारी दी। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से स्क्रब टाइफस की माॅनिटरिंग करने, पीएमओ से स्क्रब टाइफस के लिए ड्यूटी चार्ट के अनुसार ड्यूटी लगाने प्रभारी पीएमओ डिप्टी व स्टाफ के नम्बर बोर्ड पर अंकित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला चिकित्सालय के टाॅल फ्रि नम्बर जारी करवाने सहित जिला चिकित्सालय के आपतकालिन नम्बर 01478-222035 है जिसके एमसीएस के प्रभारी डाॅ. दिव्या पाठक 6351385064 है। बैठक में आरएमस की सफाई पूरी करवाने, मलेरिया, स्वाईन फ्लू, डेंगू, उल्टी-दस्त के मरीज, फोगिंग को निरन्तर करवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर परिषद आयुक्त से बगवास कच्ची बस्ती में फोगिंग की जानकारी ली। उन्होंने कचरा वाहनो में आॅडियो के माध्यम से स्वीप का प्रचार-प्रसार करने, पशुपालन विभाग को पशुपालन क्षेत्रांे में छिड़काव करने व निरन्तर माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक से कहा कि एएनएम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से डेंगू, मलेरिया आदि की सूचना देने में सहयोग करने एवं सुपर वाईजर को भी ग्राम पंचायत की बैठको में जाने के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता को विधानसभा आम चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना करते हुए आदर्श मतदान केन्द्र प्रतापगढ़ एवं धरियावद विधानसभा में चयनित एक-एक आदर्श मतदान केन्द्रो पर आवश्यक संसाधन पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

जिला कलक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियो से कहा कि वे एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ आदर्श आचार संहिता का पालन करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनैतिक दलो द्वारा सभा एवं जुलूस की स्वीकृति के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, नगर परिषद आयुक्त नोडल अधिकारी नियुक्त करें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ. वीसी गर्ग, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वीके जैन, नगर परिषद आयुक्त मोहम्मद नसीम खान, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता हरीकृष्ण, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता आईआर मीणा, पीएमओ डाॅ. राधेश्याम कच्छावा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशांषी अभियंता एसएल ओस्तवाल, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. लालमणी त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply