15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त— आरबीआई

15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन  निरस्त— आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश की 15 नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिये हैं। इस संबंध में भोपाल स्थित मंत्रालय में पिछले दिनों हुई 35वीं राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में चर्चा हुई थी। चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है।

जिन नॉन बैंकिंग फायनेंशियल कम्पनी के रजिस्ट्रेशन रद्द किये गये हैं। उनमें देवकी लीजिंग एण्ड फायनेंश लिमिटेड रिंग रोड इंदौर, कटनी की एमजीएस फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, कटनी की पटेल निगम फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, उज्जैन की विश्वा गुलाब फायनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड हैं।

नरसिंहपुर की मनसाता फायनेंश एण्ड लीजिंग लिमिटेड, जबलपुर की शेर सिक्युरिटी लिमिटेड, इंदौर की एसएमजे सिक्युरिटीज एण्ड फायनेंश प्राइवेट लिमिटेड और इंदौर की ही चेयर फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड हैं।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जिन 15 वित्तीय कम्पनियों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किये हैं उनमें कटनी की श्रंखला फायनेंश एण्ड इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की श्री कांकरिया टी एण्ड फायनेंश कम्पनी लिमिटेड, जबलपुर की बी.जाजोदिया फायनेंशियल एण्ड मेनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर की उत्तम लीजिंग एण्ड केपीटेल सर्विसेस लिमिटेड, इंदौर की चोरदिया केपीटल मार्केट लिमिटेड, इंदौर की महिमा ऑटो एण्ड फायनेंश लिमिटेड और ग्वालियर की सोनाली केपीटल प्राइवेट लिमिटेड हैं।

रिजर्व बैंक ने नागरिकों को आगाह किया है कि रिजर्व बैंक कभी-भी मोबाइल फोन पर किसी तरह के ई-मेल, एसएमएस और फोनकॉल्स कर व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक एकाउण्ट डिटेल्स, पासवर्ड और अन्य जानकारी नहीं लेता है। नागरिकों को इस तरह के फोनकॉल्स से सावधान रहना चाहिये।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply