- October 11, 2018
लिखित आश्वासन पर शिक्षा मित्र क्रांतिकारी संगठन का आंदोलन स्थगित
देहरादून ——-शिक्षा मित्र समायोजन की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना स्थल पर सरकार और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
अध्यक्ष राणा अनशन पर बैठ गए थे। मंगलवार दोपहर बाद दर्जनों शिक्षा मित्र यमुना कॉलोनी स्थित शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के आवास पर पहुंच गए।
यहां भजन गाकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने लगे।
रात करीब 9 बजे शिक्षा मंत्री संगठन के प्रतिनिधि से मिले।
यहां संगठन को लिखित में आश्वासन दिया कि आगामी कैबिनेट की बैठक में उनकी मांग को बैठक में शामिल करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
आश्वासन के बाद शिक्षा मित्र धरना स्थल पर लौटे। संगठन के अध्यक्ष पूर्ण सिंह राणा ने कहा कि लिखित में आश्वासन मिलने के बाद आंदोलन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। अनशन भी तोड़ा गया है। लेकिन मांग पूरी नहीं होने तक धरना स्थल पर सांकेतिक धरना जारी रहेगा।
इस अवसर पर चित्रा राणा, सर्वानंद, जसवंती, अनिता, रेखा, सुनील, जीवन, महावीर, केवल जोशी, विजय लक्ष्मी, सरिता, टीकम, अरुणा, माया, विनीता, अजयपाल, शकुंतला, अनु आदि शिक्षा मित्र मौजूद रहे