‘‘मैं भी वोटर अभियान‘‘

‘‘मैं भी वोटर अभियान‘‘

अम्बिकापुर——आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान तथा ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन के प्रति जागरूकता हेतु स्वीप सरगुजा एवं जिला प्रशासन के द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाये जा रहें है। इसी तारतम्य में मतदाता जागरूकता स्वीप अभियान ‘‘संकल्प सरगुजा‘‘ के अंतर्गत सरगुजा जिले के विशेषकर युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए ‘‘मैं भी वोटर‘‘ नाम से अभियान की शुरूआत की गई है।

कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने इस अभियान से जुड़ने हेतु युवाओं को अपना वोटर आई डी के साथ फेसबुक में सेल्फी पोस्ट करने की अपील की है। स्वीप सरगुजा के नोडल अधिकारी एवं सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने बताया कि इस अभियान में भाग लेने के लिए सबसे पहले जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा के फेसबुक पेज को लाईक करना है तथा अपने फेसबुक प्रोफाईल पर अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ सेल्फी पोस्ट कर जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ और भारत के निर्वाचन आयोग को टैग करना है।

अपने फेसबुक प्रोफाईल पर इस सेल्फी वाले पोस्ट का ‘‘कॉपी लिंक‘‘ ऑप्शन से कॉपी करके जिला निर्वाचन कार्यालय सरगुजा के ‘‘मैं भी वोटर‘‘ नाम के पोस्ट पर जाकर कमेंट में पोस्ट करना है। अधिक जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम स्लेस डीईओ सरगुजा का अवलोकन कर सकते है।

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply