• September 25, 2018

भारत की बेटी स्पेन में पलेगी

भारत की बेटी स्पेन में पलेगी

अजमेर के शिशु गृह में रहने वाली बच्ची अब स्पेन के दम्पत्ति के आंगन में पलेगी। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने अन्तर्राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण योजना के तहत आज बच्ची को स्पेन के दम्पत्ति को सौंपा।

जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि राजकीय बालिका गृह, लोहागल, अजमेर में शिशु गृह की एक वर्ष की परित्यक्त बालिका को किशोर न्याय अधिनियम, 2015 एवं भारत सरकार की ओर से जारी बच्चों के दत्तक मार्गदर्शी सिद्धांत, 2017 के तहत अन्तर्राष्ट्रीय दत्तक ग्रहण योजना के अन्तर्गत स्पेन निवासी दम्पत्ति श्री अल्बर्टो लोपेज एवं श्रीमती लोरेना कोरेस्को को सौंपा गया। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने स्वयं बच्ची को दम्पत्ति के सुपुर्द किया।

उन्होंने बताया कि दम्पत्ति को प्राधिकृत विदेशी दत्तक ग्रहण अभिकरण (कारा) की अभिशंषा एवं भारत सरकार के केन्द्रीय दत्तक ग्रहण अभिकरण (एएफएए) के अनुमोदन के पश्चात् माननीय पारिवारिक न्यायालय, अजमेर द्वारा जारी एडोप्शन डिक्री द्वारा बालिका को दत्तक ग्रहण में दिये जाने के आदेश दिये गये थे।

भारत सरकार के दत्तक ग्रहण के लिये मार्गदर्शी सिद्धांत के अनुसार ऎसे लावारिस, अभ्यर्पित, परित्यक्त बच्चे जिनको विधि मुक्त घोषित किये जाने के बाद 60 दिनों तक भारतीय दम्पत्तियों द्वारा दत्तक ग्रहण हेतु स्वीकार नहीं किया जाता है, वे बच्चे विदेशी दत्तक ग्रहण में दिये जाते हैं।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री जयप्रकाश, श्री संजय सावलानी, सहायक निदेशक, बाल अधिकारिता विभाग, सुश्री अदिति माहेश्वरी, अधीक्षक, बालिका गृह एवं सुश्री फरहाना खान्, समन्वयक, शिशु गृह उपस्थित थे।

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply