- September 18, 2018
पोषण मिशन मेला — गर्भवती महिलाओ के लिए सही आराम और पर्याप्त पोषण
प्रतापगढ ——— राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाने के पोषण मेले का आयोजन पंचायत समिति सभाकक्ष में किया गया। पोषण मेले एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रथम वर्षगांठ पर मातृ वंदना सप्ताह के उद्देश्य के बारे में विस्तृत बताया गया।
पोषण मिशन को समस्त विभाग द्वारा एक अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। मातृ वंदना सप्ताह की थीम गर्भवती महिलाओ के लिए सही आराम और पर्याप्त पोषण, नियमित एएनसी जाॅच, संस्थागत प्रसव, नवजात शिशु का टीकाकरण आदि पर गतिविधिया आयोजित की गयी।
1. कार्यशाला का शुभारम्भ उपनिदेशक महोदय श्रीमती मंजु परमार ने दीप प्रज्ज्वलित की उपस्थित संभागियो को स्वागत किया एवं कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एवं लक्ष्य विस्तार से बताया गया तथा जिले से कुपोषण मिटाने का संकल्प दिलाया गया।
2. पीएमएमवीवाय योजना के बारे में विस्तार से जिला सपोर्ट मेनेजर (डीएससम) श्री चन्द्रप्रकाश जांगीड के द्वारा फार्म का प्राप्त करने की प्रकिया, आवश्यक दस्तावेज व भुगतान प्रकिया के बारे में उपरिथत कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनीयो को प्रश्न पुछ – पुछ कर उनके जवाब देकर सन्तुष्ट किया गया। कार्यकर्ता, सहायिका और आशा समन्वित रूप से कार्य कर योजना का भरपुर लाभ योग्य लाभान्वित तक पहुचाने का प्रयास करे। इसके बदले प्रोत्साहन राशि भी भुगतान की जा रही है।
राष्ट्रीय पोषण मिशन के बारे में स्वस्थ्य भारत प्रेरक (एसपीएम) श्री आदित्य माथुर ने योजना का उद्देश्य, लक्ष्य एवं प्रतिदिन कैलेण्डर के अनुसार गतिविधियों का आयोजन कर इसका प्रचार स्थानीय समाचार – पत्र, टीवी चेनलों के माध्यम से इनको प्रसारित कर कार्यक्रम की जागरूकता बठावें। अगले वित्तीय वर्ष तक सही कुपोषण की पहचान कर उसको आवश्यक जाॅच, पोषण आदि दिलाकर कुपोषण से राहत दिलावे। ‘‘राष्ट्रीय पोषण मिशन का एक ही सपना, कुपोषण मुक्त हो प्रतापगढ अपना’’ का लक्ष्य लेकर आईसीडीएस की टीम इस पर बेहतर कार्य कर रही है।
विभागीय कार्य, योजना व रिपोर्टिग से संबधित जानकारी श्री संजय शर्मा पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक के द्वारा दी गई एवं आवश्यक दिशा – निर्देश दिये गए जिससे रिपोर्टिग में एकरूपता बनी रहे। कार्यशाला में प्रश्नोेत्तरी कार्यक्रम रखा गया जिसमें 10 प्रश्नोत्तरी की गयी एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
कार्यालय का मंच संचालन श्रीमती पुष्पा शर्मा महिला पर्यवेक्षक के द्वारा किया गया तथा उपस्थित संभागियों को स्वागत श्रीमती आनन्द कुॅवर, सुधा मुन्दडा, किरण शर्मा व कार्यालय वरिष्ठ सहायक श्री भागीरथ रैदास ने किया।