- September 17, 2018
श्रमिकों की हितैषी का निर्णय आपने करना है — मुख्यमंत्री मनोहर लाल
पिछली सरकार ने 10 सालों में केवल 39 करोड़ रुपये और हमारी सरकार ने 4 सालों में 420 करोड़ रुपये,
***************************************************************
करनाल——- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर सैक्टर-12 हुडा ग्राउंड में आयोजित राजकीय श्रमिक दिवस समारोह में श्रमिकों के लिए हरियाणा सरकार खजाना खोल कर रख दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 10 सालों में केवल 39 करोड़ रुपये श्रमिकों के कल्याण पर खर्च किए और हमारी सरकार ने 4 सालों में 420 करोड़ रुपये श्रमिकों के कल्याण के लिए दिए हैं। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों से पूछा कि आप बताओ कि श्रमिकों की हितैषी हम हुए या वो, निर्णय आपने करना है।
सोमवार सैक्टर 12 में आयोजित राजकीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अध्यक्ष व हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी की ओर से श्रमिकों के उत्थान एवं विकास के लिए रखी गई करीब 33 मांगों को मौके पर ही स्वीकार कर लिया गया।
समारोह में मुख्यमंत्री ने 23 हजार 485 निर्माण श्रमिकों को करीब 20 करोड़ 80 लाख रूपये की वित्तिय सहायता दी गई।
औद्योगिक संस्थानों में कार्य कर रहे 756 श्रमिकों को लगभग 77 लाख रूपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से संबंधित के खाते में स्थानांतरित की गई।
सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 6 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को बोर्ड की दसवीं कक्षा में शैक्षणिक उत्कृष्टता के आधार पर व शैक्षणिक संस्थानों में पढ रहे बच्चों के हॉस्टल का खर्च लाभार्थियों को वितरित किया गया।
——-सोनीपत जिले के गांव रिवोली निवासी चमनलाल के पुत्र रवि जो कि पीजीआई रोहतक से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है के, हास्टल खर्च राशि 87 हजार 180 रूपये, कुमारी भारती व ललित कुमार को शैक्षणिक उत्कृष्टता प्रोत्साहन राशि 31-31 हजार रूपये, कुमारी प्रीति व सौरव को 41- 41 हजार रूपये तथा कैथल की कुमारी सलोनी को 51 हजार रूपये की वित्तिय सहायता राशि दी गई।
मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार योजना ———- 5 महिलाए एवं पुरूष श्रमिकों को पुरस्कृत किया गया,
श्रम रत्न पुरस्कार के तहत युवा नेतृत्व ज्योति के संचालक पानीपत निवासी नरेन्द्र कुमार को 1 लाख रूपये,
श्रम भूषण पुरस्कार ———-पानीपत निवासी कृष्णा देवी व कैथल निवासी सुरेश कुमार को 50- 50 हजार रूपये,
श्रम वीर पुरस्कार ——— फरीदाबाद निवासी महावीर को 20 हजार रूपये तथा
श्रम वीरांगना पुरस्कार ——- पानीपत निवासी शीला देवी को 20 हजार रूपये की राशि देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत 5 लाभर्थियों को 7 लाख 47 हजार रूपये की राशि वित्तिय सहायता के रूप में प्रदान की।
कविता, जमशेद व रामदेई को 2 लाख 15 हजार रूपये-2 लाख 15 हजार रूपये की राशि मृतक श्रमिकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता तथा उषा व मानसी को 51-51 हजार रूपये की राशि कन्यादान योजना के तहत दी गई।
मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार द्वारा संचालित सिलीकोसिस पुनर्वास नीति के तहत भयंकर बिमारी से पीडित 5 श्रमिकों को 25 लाख रूपये की राशि वित्तरित की, इन पीडि़त श्रमिकों में दीनानाथ, मदनलाल,गजेन्द्र सिंह, मुस्ताक खान तथा मूलचंद को 5-5 लाख रूपये की राशि प्रदान की गई।
37 श्रमिकों को 1 करोड 85 लाख रूपये की राशि आरटीजीएस के माध्यम से बोर्ड द्वारा संबंधित के खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।