• September 16, 2018

सांखौल में पेयजल लाइन व इंद्रा मार्केट की सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ

सांखौल में पेयजल लाइन  व इंद्रा मार्केट की सड़क  निर्माण  कार्य  शुभारंभ

बहादुरगढ़———–विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को करीब 82 लाख रूपए की लागत से बहादुरगढ़ हलके के शहरी क्षेत्र में सड़क निर्माण व गांव सांखौल में पेयजल आपूर्ति हेतु नई पाइन लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया।

गांव सांखौल में विधायक कौशिक का शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह यादगार समिति की ओर से मैट्रो स्टेशन के नामकरण में सक्रिय भूमिका निभाने पर अभिनंदन किया गया।

विधायक कौशिक ने शहर के नागरिक अस्पताल के साथ स्थित इंद्रा मार्केट में करीब 25 लाख रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य की शुरूआत की। वहीं गांव सांखौल में करीब 57 लाख रूपए की लागत से गांव मेंं पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नई पेयजल लाइन बिछाने के कार्य का आगाज किया।

भाजपा सरकार ने वायदे पूरे करने के साथ ही बेहतर जनसुविधाएं मुहैया कराई :

विधायक ने कहा कि वोट बटोरने के चक्कर में लोगों से झूठे वायदे किए गए किंतु सत्ता प्राप्ति के बाद उन्हें पूरा करने की जहमत तक नहीं उठाई गई।

इनेलो व कांग्रेस सरकार में भय व भ्रष्टाचार का बोलबाला रखते हुए लोगों को ठगा गया।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब सबका साथ-सबका विकास की विचारधारा के साथ लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनका समाधान सुनिश्चित करने की सार्थक पहल की गई है।

रिहायशी कालोनी के ऊपर से निकल रही हाईटेंशन लाइनों को हटाने की बात हो या छिल्लर-छिक्कारा के गांवों तक पानी पहुंचाने का मसला, बस स्टैंड निर्माण कार्य की शुरूआत करने, वेस्ट जुआ ड्रेन का नवीनीकरण करने सहित मैट्रो स्टेशन के नाम बदलवाने के लिए पुरजोर पैरवी करने सहित अनेक बड़ी विकास योजनाओं को पूरा करवाने में वे किसी भी रूप से पीछे नहीं रहे और सरकार की ओर से बहादुरगढ़ हलके के विकास के लिए पूरा सहयोग भी दिया गया। यही कारण है कि भाजपा सरकार के महज चार साल के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हलका विकासात्मक रूप से सुदृढ़ हुआ है।

इस मौके पर गांव सांखौल के सरपंच हुकम चंद, निगरानी समिति अध्यक्ष महेश कुमार, मनोनित पार्षद अशोक गुप्ता,इंद्र नागपाल, पालेराम शर्मा, बलवान खत्री, धर्मवीर वर्मा, कृष्ण चंद्र, ज्ञान चंद, सुरेश स्वामी, जयपाल, पवन कोच, योगेश राठी, राजू राठी, महावीर दलाल, ब्लाक समिति सदस्य विशाल छिल्लर, संजय कुमार, अशोक शर्मा, राजपाल शर्मा, राजेश गोयल, राजेंद्र, पवन, डा.एस.के.मुदगिल, विजय शेखावत, सुरेंद्र भारद्वाज, सतीश घई, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ अनिल रोहिला, जेई सुरेश, नप एमई ओमदत, जेई अनिल देशवाल व अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

20% ब्लैक पुरुष मतदाताओं का समर्थन : नश्लवाद -श्वेत और अश्वेत पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव

अटलांटा(रायटर) – डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत ने अश्वेत अमेरिकी समुदायों में हलचल…
सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…

Leave a Reply