• September 16, 2018

व्यायामशाला का उद्घाटन– स्वस्थ रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता—मंत्री डा. बनवारी लाल

व्यायामशाला का उद्घाटन– स्वस्थ रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता—मंत्री डा. बनवारी लाल

रेवाड़ी ——हरियाणा के जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने रविवार को जिले के गांव खंडौड़ा में 29 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित व्यायामशाला का उद्घाटन कर ग्रामीणों को समर्पित किया।

इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि सरकार लोगों को हष्ट-पुष्ट व तंदरूस्त बनाने के प्रति पूरी मेहनत के साथ कार्य कर रही है तथा लोगों को स्वस्थ रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण अपने आप को चुस्त-दुरुस्त रख सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ये व्यायामशालाएं लोगों को फिट बनाने में मददगार साबित होंगी। उन्होंने कहा कि पहले युवाओं को दौडऩे के लिए ट्रैक नही मिलता था। युवा सडक़ के किनारे दौड़ते थे तथा व्यायाम करते थे लेकिन अब उन्हें ये सब सुविधाएं व्यायामशालाओं में मिल सकेंगी।

उन्होंने कहा कि व्यायाम व योग से जीवन की गति को एक संगीतमय रफ्तार मिल जाती है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग को विश्वभर में प्रसिद्धि दिलाने का कार्य किया है, जिसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया जाता है, जिसमें योग साधक योग करते हैं। उन्होंने कहा कि व्यायामशालाओं में योग साधकों को अच्छा माहौल मिलेगा।

उन्होंने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि जिला सभी किसान भाई जिन्होंने बाजरे की फसल बोई हुई थी वे अपनी फसल का सम्पूर्ण ब्यौरा मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर दर्ज करवाएं। सरकार की की ओर से बाजरा बुआई की सूचना पोर्टल पर भरने की सुविधा हर नागरिक सेवा केन्द्र (सीएससी) पर नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो किसान इस पोर्टल पर पंजीकृत नहीं होंगे, उनकी फसल सरकार की ओर से नहीं खरीदी जाएगी।

इस अवसर पर विरेन्द्र छिल्लर, अमर सिंह, प्राचार्य नवल किशोर, हरिप्रकाश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related post

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ  : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

सूसी विल्स उनके व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ : राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प

वेस्ट पाम बीच, फ्लोरिडा (रायटर) – राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प ने  घोषणा की कि उनके दो अभियान…
डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

डोनाल्ड ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति डालेगी एनर्जी ट्रांज़िशन पर असर

लखनउ (निशांत सक्सेना)—- सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड जे. ट्रम्प की दोबारा नियुक्ति के…
राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…

Leave a Reply