- September 15, 2018
स्वच्छता अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन
अजमेर—- जिले में स्वच्छता अभियान के तहत लाभार्थियों के ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशालाएं प्रत्येक ब्लाक स्तर पर आयोजित की गई। कार्यशाला मेंं लाभार्थियों को विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। हजारों लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया गया।
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की समस्त पंचायत समितियों के ब्लॉक स्तरीय ओडीएफ निरन्तरता, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, राष्ट्रीय पोषण अभियान की ये कार्यशालाएं संबंधित पंचायत समिति के प्रधान, विधायक एवं उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुयी। जिला कलक्टर आरती डोगरा, जिला प्रमुख वन्दना नागिया एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अरूण गर्ग ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यशालाओं में स्वच्छता के बदले परिदृश्य और स्वच्छता की निरन्तरता एवं प्रत्येक निर्मित शौचालय के उपयोग होने के लिए निगरानी समितियों की सक्रियता ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा के प्रबंधन के बारे में ग्रामीण लोगों को जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यशालाओं में महिला एपं बाल विकास एवं स्वास्थय विभाग के विषय विशेषज्ञों ने माहवारी प्रबंधन एवं पोषण अभियान के बारे में पावर पोईंट प्रजेन्टेशन एवं लघु फिल्मों के माध्यम से संभागियों को अवगत कराया।
कार्यशालाओं में विभिन्न जन कल्याण योजना, श्रम विभाग, भामाशाह योजना, कृषि विभाग, उज्ज्वला योजना, पालनहार योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राज श्री योजना, शुभ शक्ति योजना के लाभान्वितों को चैक, स्वीकृतियां राशि आदि वितरण की। ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा।
ब्लॉक स्तरीय कार्यशालाओं में स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े जिला संदर्भ व्यक्ति, स्वच्छता प्रेरक, स्वच्छताग्राही जनप्रतिनिधियों, सरपंच, वार्ड मेम्बर, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एएनएम आदि उपस्थित थे।
कार्यशाला में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन स्वच्छता निरन्तरता पर लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यशाला स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगा कर जन साधारण को राज्य सरकार की विकास की योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यशाला स्तर पर मोबाइल वितरण के लिए अलग से स्टॉल लगा मोबाईल वितरण किया गया। कार्यशालाओं में सभी लाभार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गयी थी। समस्त व्यवस्थायें उपखण्ड अधिकारी की देखरेख में सम्पन्न हुयी।