- September 13, 2018
43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को दिया तोहफा- मंत्री ग्रोवर
रोहतक———–: रोहतक के विधायक और सहकारिता मंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार प्रदेश के 43 लाख बिजली उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट रेट कम करके बड़ा तोहफा दिया है। इसका लाभ गरीब और मध्यम वर्ग को सबसे ज्यादा होगा।
मंत्री ग्रोवर ने कहा कि 50 यूनिट तक खर्च होने वाली बिजली का रेट 2 रुपए प्रति यूनिट रहेगा जबकि 200 यूनिट तक 2 रुपए 50 पैसे प्रति यूनिट लिया जाएगा। इससे पहले, यह रेट 4 रुपए 50 पैसे था। सरकार हर वर्ग के लिए फैसले ले रही है।
इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर आर एस वर्मा, बाबा सुखा शाह, बाबा गुलाब पुरी, बाबा प्रेमदास, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजवीर आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश भाटिया, राजकमल सहगल, पंकज आनंद, राजेश लुंबा, राधेश्याम ढल, सुभाष भल्ला, रामनारायण सैनी, अजेश गुप्ता, दीपक नागपाल, सुभाष भल्ला, डॉ. कपिल कौशिक समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।