• September 9, 2018

रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ां की योजना : रमेश कौशिक

रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढिय़ां की योजना : रमेश कौशिक

-रेलवे स्टेशन के विकास पर अब तक सात करोड़ रुपये से अधिक खर्च
***************************************************************
सोनीपत,09 सितंबर। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जल्द ही आम लोगों को स्वचालित सीढिय़ों (एस्केलेटर) की सौगात दी जाएगी। इसके लिए जल्द ही शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे बुजुर्गों, विकलांगों और बच्चों को रेलवे स्टेशन पर एक तरफ से दूसरी तरफ जाने में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के विकास पर पिछले चार वर्षों में सात करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं और अब यह देश के ए श्रेणी के स्टेशनों में शामिल बेहतरीन जंक्शन स्टेशन बन चुका है।

श्री कौशिक ने कहा कि चार साल पहले जब भाजपा की सरकार बनी थी तो उस समय स्टेशन के हालत बद से बदतर हो चुकी थी। दोनों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए थे और न यात्रियों के लिए बेहतर ढंग से बैठने की व्यवस्था थी। उन्होंने सांसद बनने के बाद सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य शुरू करवाए।

अब बाहर से स्टेशन पर पहुंचने पर सर्कुलेटिंग एरिया में भव्य शैड व दीवारों पर सुंदर टायलों का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही मंडी की तरफ पार्क का एक साल पहले उद्घाटन किया जा चुका है। कूड़े का सबसे बड़ा डंपिंग स्टेशन बन चुके सारंग रोड व रेलवे लाईन के बीच के एरिया को पार्क में विकसित किया जा रहा है और जल्द ही इस पार्क को आम जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

सांसद ने कहा कि पुरानी मंडी की तरफ से लोगों के आने-जाने के लिए जल्द ही रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा। इस फुट ओवरब्रिज से मोटरसाईकिलों के निकलने का रास्ता भी तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन के मुख्य फुट ओवरब्रिज पर जल्द ही एस्केलेटर का कार्य भी शुरू होगा। इससे सभी प्लेटफार्मों पर आर-पार जाने के लिए यात्रियों को फायदा होगा।

श्री कौशिक ने कहा कि उन्होंने बंद पड़ी सोनीपत-जींद-गोहाना रेलवे लाईन का काम दौबारा शुरू करवाया और इस पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया। मौजूदा समय में इस रेलवे लाइन पर तीन सवारी गाडिय़ों का परिचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि गोहाना में भी कूड़े के ढेर को खत्म कर स्टेशन के पास पार्क विकसित करवाया गया है। जींद रेलवे स्टेशन, गन्नौर, जुलाना सहित सोनीपत लोकसभा के रेलवे स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया गया है।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply