- September 6, 2018
आईजीएमसी में किडनी प्रत्यारोपण की योजना
शिमला —- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि अगले वर्ष शिमला के आईजीएमसी में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा आरम्भ कर दी जाएगी और इसके लिए आवश्यक अधोसंरचना, उपकरण तथा मेडिकल व पैरा मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था की जा रही है।
वह आज आईजीएमसी में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने इस सुविधा के लिए बजट प्रावधान पर भी चर्चा की।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर आईजीएमसी सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में संकाय की कमी, मशीनरी तथा उपकरणों की स्थिति के अलावा भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा इन संस्थानों के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर करने के लिए कॉलेज प्राचार्यों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को विस्तृत खाका तैयार कर शीघ्र उन्हें सौंपने को कहा।
उन्होंने कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा निकट भविष्य में किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से इस भवन के छत की मुरम्मत करने तथा शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीएमसी के सराय भवन की भी शीघ्र मुरम्मत करने के निर्देश दिए ताकि तीमारदारों को ठहरने की सुविधा मिल सके।