- September 5, 2018
जेल परिसर में लोक अदालत — ** 12 हजार टोंटियां **
रोहतक——-: हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व सैशन जज संत प्रकाश के कुशल मार्गदर्शन में हर माह के पहले बुधवार के शेड्यूल के तहत सीजेएम श्रीमती सुकृति गोयल द्वारा सुनारीयां जेल परिसर में एक लोक अदालत का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती सुकृति गोयल ने 17 विभिन्न फौजदारी मुकदमों की सुनवाई करते हुए 3 फौजदारी मुकदमों का मौके पर ही निपटारा करते हुए अभियुक्तों को तुरंत रिहा करने के आदेश जारी किये तथा सीजेएम ने बंदियों से कारागार से निकलने पर समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की।
इस मौके पर सुकृति गोयल ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण करते हुए महिला बंदियों को भरण पोषण के संबंध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 125, हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 24 व 25, माता-पिता, वृद्ध भरण पोषण तथा संरक्षता अधिनियम 2006, बच्चों के शिक्षा के अधिकार इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्रीमती सुकृति ने कहा कि भारतीय संस्कृति में महिलाओं को देवी लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। इसलिए देश में महिलाओं की गरिमा का खयाल रखते हुए उनकी सुरक्षा और सम्मान को बहुत अहमित दी जाती है।
उन्होंने महिला बंदियों को अपने संबोधन में प्रोत्साहित करते हुए कहा कि चाहे वो राजनीति, बैंक, विद्यालय, खेल, पुलिस, प्रशासनिक सेवाएं, रक्षा क्षेत्र, खुद का व्यवसाय हो या आसमान में उडऩे की अभिलाषा के साथ कोई अन्य क्षेत्र, भारतीय महिलाएं हर कार्यक्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं।
इस अवसर पर सीजेएम ने बंदियों के बेहतर रख रखाव तथा उनके कानूनी अधिकारों के समुचित क्रियान्वयन के लिए भी जेल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल के वरिष्ठ अधिवक्ता राजबीर कश्यप, जेल के अधिकारीगण तथा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कर्मचारीगण व बंदीगण उपस्थित रहे।
****** 12 हजार टोंटियां ***********
जिला में टोंटी लगाओ जल बचाओ महाअभियान की शुरूआत मदीना गांव से करते हुए खुले चल रहे पानी को रोकने के लिए टोंटियां लगाई गई।
महाअभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के राज्य नोडल अधिकारी नरेंद्र खट्टर ने की। कार्यक्रम में भूमि एवं जल संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना सहवाग तथा ग्रवित के जिला परियोजना अधिकारी विजय रोहिल्ला भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी नरेंद्र खट्टर ने ग्रामवासियों को अपने संबोधन में कहा इस महाअभियान के तहत व्यर्थ बह रहे पानी को बचाने के लिए खुले पड़े नलों पर 12 हजार टोंटिया लगाई जायेगी।
इस मौके पर भूमि एंव जल संरक्षण अधिकारी नीना सहवाग ने जल की महत्ता ग्रामीणों को बताते हुए कहा कि जल एक ऐसी चीज है जिससे बनाया नहीं जा सकता, परंतु प्रयास करने पर इसे बचाया अवश्य जा सकता है।
जिला परियोजना अधिकारी विजय रोहिल्ला ने इस मौके पर कहा जल संरक्षण व पानी के दुरूपयोग को रोकने के लिए ग्रवित सदस्य गांव में जागरूकता अभियान चलायेंगे, जिससे आने वाले समय में सभी गांवों में चलाया जायेगा।
इस कार्यक्रम में ग्रवित मदीना की विलेज हैड सरिता, पंचायत समिति के सदस्य राजकुमार, रविराम, पूर्व पंच राजपाल, ग्रवित सदस्य गुडिया, मीनू, सुमन, अमित और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।