• September 4, 2018

विधानसभा आम चुनाव-2018–पुलिस अधिकारियों की बैठक–निर्वाचन अधिकारी

विधानसभा आम चुनाव-2018–पुलिस अधिकारियों की बैठक–निर्वाचन अधिकारी

जयपुर—-विधानसभा आम चुनाव-2018 के दौरान पुलिस बल की उपलब्धता, केंद्रीय पुलिस बल की आवश्यकता तथा उनकी तैनातगी, राज्य सिक्योरिटी प्लान और कानून व्यवस्था को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने पुलिस के आला अधिकारियों की बैठक ली और अब तक की तैयारियों की समीक्षा की।

मंगलवार को शासन सचिवालय परिसर में हुई बैठक में आम चुनाव को स्वतंत्र-निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने संबंधी हर पक्ष पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आमजन का विश्वास पुलिस पर गहरा है। ऎसे में चुनाव में पुलिस बेहतर से बेहतरीन कानून व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल का निर्माण करें ताकि प्रत्येक मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।

श्री कुमार ने कहा कि पुलिस अधिकारी खास सिक्योरिटी प्लान बनाकर क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, पैरोल पर छूटे अपराधियों और संमाजकंटकों को पूरी तरह पाबंद करे। लाइसेंसधारी हथियारों को जमा करवाएं।

ऎसी मजबूत कानून व्यवस्था बनाएं कि कोई भी मतदाता किसी भी उम्मीदवार के प्रभाव या भय महसूस ना करे। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिस फोर्स की तैनाती प्रशासन द्वारा की जाएगी, इनमें से 80 हजार से ज्यादा कार्मिक राजस्थान पुलिस के होंगे।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव संबंधी सभी तैयारियों पर व्यापक स्तर पर काम हो रहा है और समय रहते तैयारियां पूर्ण भी कर ली जाएंगी।

इस दौरान महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) श्री हवासिंह घुमरिया, महानिरीक्षक (आम्र्ड बटालियन) श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव, गृह विभाग के संयुक्त सचिव श्री रामनिवास मेहता सहित निर्वाचन विभाग के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. जोगाराम, डॉ. रेखा गुप्ता और विशेषाधिकारी श्री एचएस गोयल सहित कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply