• August 28, 2018

आयु आंकलन के लिए डाक्टरों का बोर्ड -डॉ. गर्ग

आयु आंकलन के लिए डाक्टरों का बोर्ड -डॉ. गर्ग

रोहतक——-: उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने कहा कि पात्र परिवारों को सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली के तहत प्रत्येक माह पूरा राशन मिले। इसके लिए मुख्यालय से बात कर अलॉटमेंट बढ़वा ली गई है। सितंबर माह से जिला में निर्धारित मात्रा में खाद्य सामग्री मिलेगी।

उपायुक्त स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा बीपीएल एवं एएवाई परिवारों को हर माह दो लीटर तेल 20 रुपए प्रति लीटर की हिसाब से मुहैया करवाया जा रहा है।

सरकार ने निर्णय लिया है कि आगामी माह से दो लीटर की एक ही बोतल मुहैया करवाई जाये। उन्होंने बताया कि उज्जवला योजना के तहत 2 अक्तूबर तक प्रत्येक परिवार तक गैस कनैक्शन पहुंचाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित किये जायेंगे। ताकि कोई पात्र परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। शिविर लगाने के लिए शीघ्र ही शैडयूल जारी किया जायेगा।

उपायुक्त ने बताया कि सामजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 24 अगस्त 2018 से बुढापा सम्मान भत्ता योजना के तहत आयु के संबंध में लिये जाने वाले दस्तावेज एवं मेडिकल बोर्ड बारे नये दिशानिर्देश जारी किये है।

इन निर्देशोनुसार अब पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जन्मतिथि प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, 16 जून 2016 से पूर्व जारी किया गया ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, वर्ष 2005 या इससे पूर्व जारी किया गया स्वयं का फोटो युक्त पेन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र व फोटोयुक्त मतदाता सूची में से आवेदक अपनी आयु के आंकलन हेतु कोई एक दस्तावेज उपलब्ध करवाकर पेंशन का लाभ ले सकता है। उन्होंने बताया कि यदि आवेदक के पास यह दस्तावेज नहीं है तो वह अपनी बड़ी संतान की आयु 40 वर्ष होने का जन्मतिथि प्रमाण पत्र या स्कूल प्रमाण पत्र भी मुहैया करवा सकता है।

डॉ. गर्ग ने बताया कि अविवाहित व संतानहीन आवेदक के पास अपनी जन्मतिथि से संबधित इनमें से कोई दस्तावेज नहीं है तो प्रार्थी की आयु का आंकलन करने के लिए सिविल अस्पताल में दो डॉक्टरों की टीम का बोर्ड गठित किया गया है। यह बोर्ड हर माह पेंशन के लिए ऐसे पात्र परिवारों की आयु आंकलन करने का कार्य करेगा। इसके अलावा नाम परिवर्तन हेतु भी जिला मजिस्ट्रेट व नोटरी पब्लिक द्वारा सत्यापित शपथ पत्र व हिन्दी व अग्रेंजी के एक-एक समाचार पत्र में विज्ञापन की औपचारिकता पूरी करके भी पात्र व्यक्ति पेंशन संबंधी योजनाओं का लाभ ले सकता है।

उपायुक्त ने बताया कि महिलाओं मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए रोहतक व झज्जर में जागृति पायलेट मिशन चलाया जा रहा है। इस मिशन के तहत शहरी क्षेत्रों में शौचालय, ट्रांसपोर्ट आदि की उचित व्यवस्था करने के अलावा स्कूलों में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है। वाहन चालकों व परिचालकों को भी पूरे प्रदेश में ट्रेनिंग दी जायेगी। इसकी शुरूआत रोहतक से शीघ्र ही आरम्भ होगी।

उन्होंने बताया कि स्विटजरलैंड की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था बोटनार के माध्यम से जिला में चाइल्ड रोड सेफ्टी मिशन के तहत आवागमन को सुरक्षित बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस संस्था ने पूरे भारत में असम का एक शहर व हरियाणा के रोहतक नगर का चयन किया है। इसके तहत शहर के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले जिला के पांच स्कूलों में स्कूल प्रबंधन कमेटी के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। संस्था की ओर से जिला में कार्यकारी अधिकारी भी नियुक्त कर दिया गया है। इसके साथ जिला की ग्लोबल रोड सेफ्टी तथा डब्लूआरआई संस्था भी मिलकर कार्य कर रही है तथा इंजिनियरों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

डॉ. गर्ग ने बताया कि स्कूलों में ग्रेड लेवल कम्पीटेंशी लाने के लिए सितंबर माह में टेस्ट आयोजित किये जायेंगे। जिला के सभी खंडों में विद्यार्थियों द्वारा इस लेवल के तहत 85 प्रतिशत अंक लाने के पर जिला को सक्षम घोषित किया जायेगा।

****** लाखनमाजरा खंड को सक्षम घोषित *********

सितंबर माह के लिए सांपला को सक्षम घोषित करने के लिए मनोनित किया गया है। कलानौर व रोहतक खंड को अक्तूबर माह में सक्षम करने के लिए कार्य करके दिसंबर माह तक पूरे जिला को सक्षम घोषित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में पढ़ाई का लेवल जानने के लिए मीडिया कर्मियों को भी स्कूलों का विजिट करके शिक्षकों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। सक्षम योजना के तहत जिला में 2122 युवाओं को विभिन्न विभागों में लगाया गया है। इसके अलावा 700 से ऊपर ऐप्रिंटिसिप को भी नियुक्त किया गया है।

डॉ. गर्ग ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1031 लाभार्थियों में से 959 परिवारों को पंजीकृत करके 755 परिवारों को मकान बनाने के लिए राशि जारी की जा चुकी है।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत विशेष मुहीम चलाई जा रही है तथा स्थाई स्वच्छता बनाये रखने के लिए ठोस तरल कचरा प्रबंधन का सही निष्पादन करने के लिए जिला के 50 गांवों में कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि नगर निगम में आने वाले गांवों में सीवरेज व पेयजल लाइन बदलने और डालने के लिए 270 करोड़ रुपए की राशि से टेंडर छोड़े जा चुके है। सितंबर माह में इस योजना पर कार्य आरम्भ किया जायेगा।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि शहर की 70 अवैध कॉलोनियों में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने के प्रयास किये जायेंगे। सडक़ों के किनारे पेड़ो की छटाई करने का कार्य रोड़ सेफ्टी की जिला स्तरीय बैठक में आवश्यक कार्यवाही बारे दिशानिर्देश दिये जायेंगे।

लाढौत गुरुकुल——– में उपायुक्त ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं में शिविर आयोजित कर गुड टच व बैड टच बारे छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है। छात्रावास वाले शिक्षण संस्थाओं में बच्चों की व्यक्तिगत विशेष काउंसलिंग शुरू की जायेगी। ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हो। एक अन्य जवाब में उन्होंने कहा कि जिला विजेंलेंस कमेटी के इंचार्ज अतिरिक्त उपायुक्त अजय कुमार को पाडा मोहल्ला में टाइल लगाना तथा पहरावर में पार्क निर्माण मामलें की जांच का जिम्मा सौंपा गया के साथ।

Related post

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा  ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा ₹1,53,000 से राशि बढ़ाकर ₹21,28,800 कर दी है।

कर्नाटक उच्च न्यायालय ने 2019 में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले डिप्लोमा छात्र के परिवार…
वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

वकील पराली जलाने से संबंधित किसानों का केस नहीं लड़ेगा

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए फैसला किया है…
बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

बुनियादी सुविधाओं से जोड़ना होगा स्लम बस्तियों को

सीताराम गुर्जर (जयपुर) ——  अपनी ऐतिहासिक इमारतों, विविध संस्कृति और पर्यटक आकर्षणों के लिए राजस्थान की राजधानी…

Leave a Reply