• August 26, 2018

विकास के कार्यो से नये परिवर्तन के प्रयास -मुख्यमंत्री

विकास के कार्यो से नये परिवर्तन के प्रयास -मुख्यमंत्री

बावड़ी में 15 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो के लोकार्पण एवं शिलान्यास
**********************************************************

जयपुर———- मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में विकास के कार्यों से नया परिवर्तन लाने के बहुआयामी प्रयास किए हैं।

श्रीमती राजे जोधपुर जिले में भोपालगढ क्षेत्र के बावड़ी में शनिवार को 15 करोड़ 12 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने के बाद आयोजित विशाल जन सभा को सम्बोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि कल ही रक्षा बंधन का पवित्र त्यौहार है। एक दिन पहले आपकी बहन और बेटी के नाते आपके बीच आई हूं। उन्होंने कहा कि ऎसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां विकास नहीं हुआ है। इतने विकास के बाद अब नया परिवर्तन स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने किए लोकार्पण एवं शिलान्यास ः-

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 15 करोड़ 12 लाख की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण भी किए। उन्होंने 15 लाख के पशुधन अरोग्य चल इकाई, 24 लाख 5 हजार की राजकीय पशु औषधालय खारियां खंगार, 25 लाख के राजकीय पशु चिकित्सालय रामड़ावास, 1 करोड़ 10 लाख का नया 38/11 केवी सब स्टेशन सालवा खुर्द तथा 87 लाख 87 हजार के नये 38/11 केवी सब स्टेशन रामड़ावास कलां को लोकार्पण किया। इसके अलवा 12.30 करोड़ लागत के ग्रामीण गौरव पथ योजना (चर्तुथ चरण) व 23 मिसिंग लिंक योजना के कार्य हुए।

वृहद पेयजल परियोजना से 66 गांवों एवं 392 ढाणियां, 45 करोड़ 45 लाख की लागत से 88 ट्यूबवेल, 133 हैण्डपंप, 13 आर ओ, 14 सोलर संयत्र 125 जेजेई केइ पुनरूद्धार, 30 करोड़ की लागत से सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा दॉडिक न्याय विश्वविद्यालय भवन निर्माण, 8 करोड़ 35 लाख की लागत से रमसा में 38 स्कूलों में 147 कक्षाओं का निर्माण कार्य तथा 1 करोड़ 70 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, 8 करोड़ 10 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, 1 करोड़ 70 लाख की लागत से जाजीवाल कलां में शारदे बालिका छात्रावास निर्माण, चिकित्सा में 8 करोड़ 10 लाख की लागत से आसोप, भोपालगढ़ व बनाड़ सीएचसी, चौकड़ी कलां व बिराई पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र लोरडी पंडितजी में मरम्मद कार्य, पशु चिकित्सा में 20 सब सेन्टर एवं 15 एल.डी. सेन्टर खोले, एक सब सेन्टर पशु चिकित्सालय एवं उप पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय, सड़कों में 2 करोड़ लागत से रूपजल गौशाल से उपरली देवरी तक सड़क चौड़ाईकरण, ग्रामीण विकास में 5 नई ग्राम पंचायतो सिंयारा, धनारी खुर्द मैलाणा, लवेरा खुर्द, खोखरिया व जाजीवाल गहलोता का गठन व राजस्व में 2 करोड़ की लागत से उपखंड कार्यालय बावड़ी भवन निर्माण कार्य पूर्ण हुए।

इसी तरह चिकित्सा में 6 करोड़ 60 लाख से बावड़ी व भोपालगढ़ सी एच सी व गंगाणी व अराटिया कलां पीएचसी को मरम्मद कार्य हुए। सड़कों में 1 करोड़ की लागत से उदेश नगर से पीपाड़ शहर तक 4 कि.मी. सड़क, 66 करोड़ 20 लाख की लागत से भावी-पीपाड़-भोपालगढ़-खींससर तक 38 किलोमीटर सड़क एवं 347 करोड़ की लागत से बनाड़-भोपालगढ़-कुचेरा सड़क विकास कार्य पूर्ण हुए।

भोपालगढ के विकास कार्यो पर चर्चा ः-
मुख्यमंत्री ने भोपालगढ क्षेत्र के विकास कार्यो का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि भोपालगढ क्षेत्र व साईड की सड़कों के 3 हजार 400 करोड के कार्य करवाए हैं। उन्होंने कहा कि भोपालगढ में ही 400 करोड़ के तो सड़कों के काम हुए ही हैं और अब 3800 करोड़ रूपए और मिलने जा रहे है।

पानी की योजनाएं ः-

उन्होंने कहा कि 430 करोड़ की लागत से बावड़ी-भोपालगढ के अंदर पानी पहुंचाने का काम कर दिया गया है।

आई टी आई स्किल डवलपमेन्ट ः-

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अब आई टी आई में नम्बर 1 बनकर सबसे उच्च दर्जे पर पहुंच गया है। ई-मित्र के माध्यम से अब तो सीधे खाते में रकम पहुंच रही है। पोस मशीन से राशन तुरंत उठाया जा सकता है।

किसानों की कर्ज माफी ः-

उन्होंने बताया कि राज्य में किसानों के लिए पहली बार 9 हजार करोड़ के कर्जे माफ किए।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा ः-

श्रीमती राजे ने कहा कि राज्य की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ भी उठाया जा रहा है। इससे बी पी एल व गरीबों को निःशुल्क दवाएं तथा ज्यादा दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहने पर भी एक पैसा देने की जरूरत नहीं होती।

रिफाइनरी पर चर्चा ः-

श्रीमती राजे ने रिफायनरी पर चर्चा करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र में फैक्टि्रयां लगेंगी और उससे रोजगार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी क्षेत्र में पढने के लिए वहां स्कूल भी बन गया है।

कार्यक्रम में केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री श्री पी पी चौधरी एवं केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात राज्य मंत्री श्री सी आर चौधरी, परिवहन मंत्री श्री युनूस खान व जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply