• August 24, 2018

3.22 लाख छात्राओं को मिलेगी साइकिल — शिक्षा राज्य मंत्री-

3.22 लाख छात्राओं को मिलेगी साइकिल — शिक्षा राज्य मंत्री-

जयपुर—— शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पूरी गम्भीरता के साथ काम किया है।

पहले गांवों में बच्चियां आठवीं के बाद साधनों के अभाव में आगे पढ़ नहीं पाती थी। हमने साइकिल देकर उन्हें प्रेरित किया। नतीजा यह है कि पिछले साढ़े चार सालों में हम 26वें से दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री देवनानी शुक्रवार को अजमेर जिले के राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय साइकिल वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस साल राजस्थान में नवीं कक्षा की 3 लाख 22 हजार बालिकाओं को साइकिल वितरित की जाएगी। अजमेर जिले में 13 हजार 678 बालिकाओं को साइकिल दी जाएगी। आज शहर की 32 स्कूलों की 1390 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के उन्नयन का वादा पूरी गम्भीरता के साथ पूरा किया है। हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्कूल खोला। पिछले चार साल में राज्य में 7 हजार स्कूल क्रमोन्नत किए गए हैं।

साढे़ चार साल पहले जब हम सरकार में आए तो राजस्थान में शिक्षा की स्थिति बेहद दयनीय थी। हम पूरे देश में शिक्षा के क्षेत्र में 26वें स्थान पर थे। हमने राजस्थान की शिक्षा को बदलने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास किए। आज हम दूसरे स्थान पर हैं।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को स्थानीय स्तर पर ही इतना सशक्त कर दिया जाए कि स्कूली शिक्षा के लिए विद्यार्थी को बाहर नहीं जाना पडे़।

इसी सोच के साथ हमने प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सीनियर सैकण्डरी स्तर का स्कूल खोला। आजादी के बाद पहली बार ऎसा हुआ कि बिना राजनीति भेदभाव एक साथ इतने विद्यालय क्रमोन्नत किए गए। बालिकाओं को स्कूल आने जाने के लिए साइकिल दी जा रही है।

श्री देवनानी ने कहा कि हमने शिक्षकों की समस्याओं को समझा और उनके निराकरण के प्रयास किए। आजादी के बाद पहली बार सवा लाख से ज्यादा शिक्षकों को पदोन्नति दी गई। शिक्षकों के रिक्त पदों को नई भर्ती से भरा गया। स्कूलों को भौतिक संसाधन उपलब्ध कराए गए।

आज राजस्थान के अभिभावक चाहते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ें। लाखों नए नामांकन और शैक्षिक गुणवत्ता इसका सबूत है कि राजस्थान की शिक्षा ने सफलता के नए सोपानों को छुआ है।

हमारे शिक्षा परिवार के साथ हम जल्द ही देश में नम्बर एक पर होंगे। पूरे देश में राजस्थान की शिक्षा का अनुसरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सचिव श्रीमती मेघना चौधरी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बालिकाएं उपस्थित थीं।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply